खतरे से खाली नहीं है यहां से गुजरना रात को रुकने से मना करते हैं लोग
खतरे से खाली नहीं है यहां से गुजरना रात को रुकने से मना करते हैं लोग
अमेरिका के कैलिफोर्निया के मोजावे रेगिस्तान के ठीक मध्य में स्थित, लास वेगास और लॉस एंजिल्स के बीच बारस्टो शहर पड़ता है. यहां से होते हुए अमेरिका का राजमार्ग 66 गुजरता है. सोशल मीडिया पर लोग यहां से रात को गुजरते समय होने वाले डरवाने अनुभवों को साझा कर रहे हैं. एक यूजर ने इसे बरमूडा ट्रायंगल शहर नाम दिया है, जिससे कई लोग सहमत हैं.
विशाल मोजावे रेगिस्तान के ठीक बीच में स्थित, बारस्टो शहर के बारे में ऑनलाइन कहा गया है, “वह स्थान जहां ट्रक चालक लॉस एंजिल्स से लास वेगास की यात्रा के दौरान रुकने के लिए निकलते हैं”. कुख्यात रूट 66 हाईवे बारस्टो से होकर गुजरता है, जिसमें मोजावे सेक्शन के ज्यादातर निर्जन हिस्से में वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. यहां से गुजरने वाले कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने डरावने अनुभव शेयर किए हैं और साथ ही इसे बरमूडा ट्रायंगल शहर भी नाम दिया है.
रेडिट यूजर बारस्टो के अपने मजेदार और कुछ सीधे तौर पर डरावने अनुभव को साझा करने के लिए मंच पर जमा हुए. एक तकलीफ दायी यादगार के तौर पर एक पोस्ट में “अति खौफनाक” व्यक्ति के बारे में बताया गया था जो उनके थोड़ी देर रुकने पर उनके पास आया था.
उसने लिखा, “ जब हम कार से बाहर थे, लंबे बालों और दाढ़ी वाला आदमी अचानक कहीं से तेजी से हमारी ओर आता दिखा. उसने कुछ नहीं कहा, बस बेहद खौफनाक नजरों से देखा. उसके कार तक पहुंचने से पहले मैं कार स्टार्ट कर जाने में कामयाब रहा. यह मेरे जीवन का बहुत ही भयानक और डरावना अनुभव था.” सभी लोग बारस्टो के बारे में इस तरह की राय नहीं रखते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Wikimedia Commons)
एक अन्य यूजर ने इस वाकये से सहमति जताई और वहां से गुजरने वाले लोगों से आग्रह किया कि “विशेषकर रात में वहां कभी न रुकें!!” ट्रैवल लेडीज नामक वेबसाइट स्थानों को महिला यात्रियों के लिए कितना सुरक्षित है, उसके आधार पर रेटिंग देती है. इसमें भी यहां के बारे में आगंतुकों को चेतावनी दी गई थी कि “रात में सावधानी बरती जानी चाहिए”.
रेडिट पर कुछ और हास्यप्रद कहानियों में विस्तार से बताया गया है कि कैसे बारस्टो शहर का कुत्तों की आंतों पर गहरा प्रभाव पड़ा. एक अन्य शख्स ने बताया कि उनके पास “एक कुत्ता था जो, हर बार जब हम बारस्टो से गुजरते थे तो, उल्टी कर देता था”.
यह भी पढ़ें: दशकों से आग में झुलस रहा है यह शहर, जमीन के अंदर लगातार जल रही है खदानें, केवल 5 लोग की बची है आबादी
बारस्टो के लिए यह सब निराशाजनक नहीं था. लोकप्रिय यूट्यूबर WonderHussy ने रेगिस्तानी शहर की यात्रा की और वहां बिताए अपने समय का दस्तावेजीकरण किया. उन्होंने कहा, “ज्यादातर लोग बारस्टो को केवल लास वेगास और लॉस एंजिल्स के बीच गाड़ी चलाकर जानते हैं, यह आधे रास्ते की तरह है.” “क्या बार्स्टो सिर्फ नशीली दवाओं से ग्रस्त नरक है? मुझे लगता है कि यह थोड़ा अनुचित है, मुझे लगता है कि बारस्टो रहने के लिए एक अच्छी जगह है.”
.
Tags: Ajab Gajab news, Bizarre news, OMG News, Weird newsFIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 07:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed