जिस रहस्यमय धूमकेतु ने दुनिया का दिमाग घुमाया उसे ISRO ने माउंट आबू से दबोचा!
Comet 3I/ATLAS Latest Photo: भारतीय वैज्ञानिकों ने माउंट आबू स्थित टेलिस्कोप से इंटरस्टेलर धूमकेतु 3I/ATLAS का ऑब्जर्वेशन किया. यह तीसरा ज्ञात धूमकेतु है जो किसी दूसरे स्टार सिस्टम से आया है. इमेजिंग और स्पेक्ट्रल डेटा से इसकी संरचना और असामान्य केमिस्ट्री का पता चला है. यह हमें हमारे सूर्य के बाहर बने मैटर के बारे में दुर्लभ जानकारी देगा.