बाम और राम का कारनामा बीती रात की घटना पर ममता बनर्जी के बयान से बवाल
बाम और राम का कारनामा बीती रात की घटना पर ममता बनर्जी के बयान से बवाल
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में तोड़फोड़ में विपक्षी दलों का हाथ होने का आरोप लगाया. लेकिन बोलते-बोलते उन्होंने कह दिया कि यह बाम और राम का कारनामा है, जिसे लेकर बवाल मच गया.
कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप मर्डर मामले में सियासत चरम पर है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को राजभवन पहुंचीं. लेकिन चाय पार्टी के बाद उन्होंने बीजेपी और वामपंथी दलों पर जमकर निशाना साधा. कहा, बुधवार रात हॉस्पिटल में जो कुछ उपद्रव हुआ, उसके लिए यही दोनों दल जिम्मेदार हैं. लेकिन बोलते-बोलते उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे लेकर हंगामा खड़ा हो गया. ममता ने कहा, बीती रात अस्पताल में जो कुछ हुआ वह ‘बाम और राम’ का कारनामा है. सोशल मीडिया में लोग पूछ रहे कि ममता को राम से आखिर इतनी नफरत क्यों है.
बुधवार की रात आरजी कर हॉस्पिटल में हुई हिंसा पर बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, छात्रों या डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन कुछ राजनीतिक दल समस्याएं खड़ी करने का प्रयास कर रहे हैं. वीडियो देखें तभी समझ आएगा. फर्जी वीडियो बनाना अपराध नहीं है? जहां तक मुझे जानकारी मिली है, मैं छात्रों को दोष नहीं दूंगी… वाम और राम एकत्रित होकर यह कर रहे हैं… घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, हम अभी भी कहते हैं कि दोषी को फांसी होनी चाहिए. ममता बनर्जी ने कहा, हमने सारे दस्तावेज दे दिए हैं, जो भी लीक हो रहा है, जब तक हमारी पुलिस जांच कर रही थी, तब तक कुछ भी लीक नहीं हुआ. मेरी और बंगाल के लोगों की संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं. यह बहुत बड़ा अपराध है, इसकी एकमात्र सजा फांसी है, अगर अपराधी को फांसी होगी तभी लोगों को इससे सबक मिलेगा लेकिन किसी निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए.
हाथ में राष्ट्रीय ध्वज तो वे भाजपा के लोग
ममता बनर्जी ने कहा, कल आरजी कर में जो क्षति हुई है जिन्होंने यह तांडव किया है वे आरजी कर के छात्र आंदोलन से जुड़े नहीं हैं, वे बाहर के लोग हैं. मैंने जितनी वीडियो देखी है, उसमें किसी के हाथ में राष्ट्रीय ध्वज हैं वे भाजपा के लोग हैं, और कुछ लोगों के हाथ में सफेद लाल झंडे हैं. कल पुलिस पर भी आक्रमण हुआ. पुलिस के लोगों पर बहुत हमला हुआ, लेकिन मैं उन्हें साधुवाद देना चाहूंगी कि उन्होंने धीरज नहीं खोया. उन्होंने शांति के लिए किसी को चोट नहीं पहुंचाई. अब केस हमारे हाथ में नहीं हैं, CBI के हाथ में हैं, आपको कुछ बोलना है तो CBI को बोलें, हमें कोई आपत्ति नहीं हैं.
हिंदू भावनाओं को निशाना बना रहीं
बाम-राम शब्द को लेकर सोशल मीडिया में हंगामा मच गया. लोग पूछ रहे कि ममता को आखिर राम शब्द से इतनी नफरत क्यों है. कुछ लोगों ने कहा, आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ के लिए ‘राम और बम’ को जिम्मेदार ठहराना, असल मुद्दे से मामले को भटकाना है. वह राम को दोषी ठहराकर हिंदू भावनाओं को निशाना बना रही हैं. जबकि बांग्लादेश में हिन्दुओं के नरसंहार पर चुप रहती हैं. इससे आक्रोश और बढ़ेगा. आरजी कार में सोची समझी बर्बरता एक गहरी साजिश है. माकपा ने भी ममता पर हमला बोला. कहा, मुख्यमंत्री बनर्जी के पास स्वास्थ्य और गृह विभाग दोनो हैं. इसलिए वे ही इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं. उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए.
Tags: Doctor murder, Doctors strike, Kolkata News, Mamata banerjeeFIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 20:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed