क्या राजनैतिक साख बचाने की कोशिश कर रहे हैं देवेगौड़ा पोते को दी चेतावनी
क्या राजनैतिक साख बचाने की कोशिश कर रहे हैं देवेगौड़ा पोते को दी चेतावनी
पूर्व प्रधानमंत्री और जद (एस) प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने सेक्स स्कैंडल में फंसे अपने पोते प्रज्वल रेवन्ना को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वह आत्मसमर्पण करें या अपने परिवार के गुस्से का सामना करें. उनके पोते रेवन्ना कर्नाटक की हसन लोकसभा सीट से एनडीए के उम्मीदवार हैं.
बेंगलुरु. पूर्व प्रधानमंत्री और जद (एस) प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने सेक्स स्कैंडल में फंसे अपने पोते प्रज्वल रेवन्ना को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वह आत्मसमर्पण करें या अपने परिवार के गुस्से का सामना करें. उनके पोते रेवन्ना कर्नाटक की हसन लोकसभा सीट से एनडीए के उम्मीदवार हैं. उन पर कई महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है. यौन शोषण के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे 33 साल के प्रज्वल रेवन्ना पर लगे आरोपों से पूरे देश में हंगामा मच गया है. रेवन्ना पर आरोपों में बलात्कार, यौन उत्पीड़न, महिलाओं को निर्वस्त्र करना और पीड़ितों को डराने के लिए जबरन यौन कृत्यों की वीडियोग्राफी करना शामिल है.
देवेगौड़ा ने अपने सार्वजनिक खत में लिखा कि ‘मैंने 18 मई को प्रज्वल रेवन्ना के बारे में मीडिया से बात की थी. उसने मुझे, मेरे पूरे परिवार, मेरे सहयोगियों, दोस्तों और पार्टी कार्यकर्ताओं को जो सदमा और दर्द दिया है, उससे उबरने में मुझे कुछ समय लगा. मैंने पहले ही कहा है कि दोषी पाए जाने पर उन्हें कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए. मेरे बेटे और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी इस आरोप के सामने आने के दिन से ही इस बात की वकालत कर रहे हैं.’
प्रज्वल रेवन्ना कथित तौर पर हासन में मतदान खत्म होने के एक दिन बाद 27 अप्रैल को जर्मनी भाग गया. वह हासन की अपनी सीट पर फिर से चुनाव लड़ रहा था. आरोपों के सार्वजनिक होने से कुछ ही दिन पहले उनके अचानक चले जाने से संदेह पैदा हो गया है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के आदेश पर इंटरपोल द्वारा एक ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है. एक विशेष अदालत से गिरफ्तारी वारंट मौजूदा वक्त में एक्टिव है.
48 घंटे में नहीं पकड़े गए आरोपी तो उतार देंगे पुलिस वालों की वर्दी, सम्राट चौधरी का बिहार पुलिस को बड़ा अल्टीमेटम
बहरहाल उनके पत्र में देवेगौड़ा का दर्द और रेवन्ना का उनके भरोसे को तोड़ना साफ दिखता है. उन्होंने अपने परिवार, सहकर्मियों और समर्थकों को लगे सदमे और दर्द को याद किया और कहा कि अगर प्रज्वल दोषी पाया जाता है, तो उसे सबसे कठोर कानूनी दंड का सामना करना चाहिए. इस रुख का समर्थन देवेगौड़ा के बेटे और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी किया है. प्रज्वल रेवन्ना देवेगौड़ा के दूसरे बेटे एचडी रेवन्ना के बेटे हैं.
Tags: HD Deve Gowda, Sex Scandal, Sexual Abuse, Sexual HarassmentFIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 19:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed