पूर्वी लद्दाख में LAC पर भारतीय सेना की चीन से हुई तीखी झड़प सेना ने बताया सच
LAC Fact check: पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच सीमा बताती 4,057 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा, जिसे LAC कहा जाता है, पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प की चर्चाएं चल रही थीं. यह सीमा रेखा असल में लद्दाख, कश्मीर से लेकर उत्तराखंड, हिमाचल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश से होकर गुजरती है. इन पर भारतीय सेना से सच बताया है कि...

रक्षा मंत्रालय के एमओडी (आर्मी) के अडिशनल डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ पब्लिक इंफॉर्मेशन ने पोस्ट के जरिए वे तस्वीरें पोस्ट की हैं जो इस बात का दावा करती हैं कि एलएसी पर भारतीय सैनिकों और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों के बीच ताजा झड़पें हुई हैं, इन पर फेक न्यूज का ठप्पा लगाते हुए सेना ने इन्हें फर्जी करार दिया है.
सोमवार को देर रात की गई इस एक्स पोस्ट में सेना ने कहा कि ये दावे फर्जी हैं और ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. सेना ने लोगों से ऐसे फर्जी संदेशों से बचने का अनुरोध भी किया.
Tags: China news, Indian Army news, LAC India China, Ladakh Border Dispute, Leh News