अग्निपथ योजना: राबड़ी देवी ने तख्ती लेकर किया प्रदर्शन कहा- जानती हूं PM मोदी वापस नहीं लेंगे स्कीम
अग्निपथ योजना: राबड़ी देवी ने तख्ती लेकर किया प्रदर्शन कहा- जानती हूं PM मोदी वापस नहीं लेंगे स्कीम
Bihar News: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अग्निपथ योजना पर आपत्ति जताते हुए इसको देश के लिए ठीक नहीं बताया. उन्होंने आरजेडी के विधान पार्षदों के साथ इस मुद्दे को लेकर बिहार विधान परिषद के बाहर प्रदर्शन किया. हालांकि, उन्होंने माना कि केंद्र सरकार इस योजना को वापस नहीं लेगी. राबड़ी देवी ने कहा कि मैं जानती हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस स्कीम को वापस नहीं लेंगे
पटना. सेना में बहाली को लेकर लागू की गई अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर बिहार विधान मंडल के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) के दूसरे दिन विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया. बिहार विधानसभा और बिहार विधान परिषद के बाहर और अंदर विपक्षी दलों ने अग्निपथ योजना को लेकर जमकर नारेबाजी की. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने विधान परिषद में अग्निपथ योजना पर आपत्ति जताते हुए इसको देश के लिए ठीक नहीं बताया. हालांकि, उन्होंने माना कि केंद्र सरकार इस योजना को वापस नहीं लेगी. राबड़ी देवी ने कहा कि मैं जानती हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस स्कीम को वापस नहीं लेंगे.
राबड़ी देवी ने विरोध-प्रदर्शन के दौरान जिन छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया गया है उन्हें केंद्र सरकार से वापस लेने की मांग की. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधान पार्षदों के साथ इस मुद्दे को लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन किया. राबड़ी देवी ने कहा कि मैं मानती हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस योजना को वापस नहीं लेंगे, लेकिन प्रदर्शन के दौरान जिन लड़कों पर मुकदमा दर्ज किया गया है उन्हें वापस लेना चाहिए. साथ ही जिन लड़कों को इस मामले में जेल में रखा गया है उन्हें छोड़ दिया जाना चाहिए.
पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश के नौजवान आज बेरोजगारी व गरीबी से तंग हैं. महंगाई ने आम जनता को जीना दूभर कर दिया है. विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम लोग सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेंगे. सोमवार को बिहार विधान परिषद में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आरजेडी इस मामले पर कार्य स्थगन प्रस्ताव ले कर आई, लेकिन कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कार्य स्थगन प्रस्ताव को अस्वीकृत कर दिया.
वहीं, अग्निपथ योजना को लेकर बिहार विधानसभा में भी सोमवार को विपक्षी सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Agnipath scheme, Bihar News in hindi, Bihar politics, Rabri DeviFIRST PUBLISHED : June 27, 2022, 18:28 IST