Gujarat Adhiveshan: कांग्रेस ने ED के दुरूपयोग का लगाया आरोप BJP ने दिलाई इमरजेंसी काल की याद
Gujarat Adhiveshan: कांग्रेस ने ED के दुरूपयोग का लगाया आरोप BJP ने दिलाई इमरजेंसी काल की याद
Gujarat Adhiveshan: News18 के विशेष कार्यक्रम गुजरात अधिवेशन में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज च्वाहण ने डिबेट में हिस्सा लिया.
हाइलाइट्सगुजरात अधिवेशन कार्यक्रम में भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज च्वाहण ने हिस्सा लिया.कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसी के दुरूपयोग करने का लगाया आरोप.भाजपा नेता ने कहा कि इमरजेंसी के वक्त किस एजेंसी का इस्तेमाल नहीं किया गया.
नई दिल्ली. up24x7news.com के विशेष कार्यक्रम गुजरात अधिवेशन में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज च्वाहण ने डिबेट में हिस्सा लिया. इस दौरान कांग्रेस नेता से गुजरात चुनाव में पार्टी के आलाकमान नेताओं की गैरमौजूदगी को लेकर सवाल किया गया. इस पर जवाब देते हुए पृथ्वीराज च्वाहण ने कहा कि बिलकुल गलत है ये कहना कि कांग्रेस चुनाव लड़ नहीं रही है. कांग्रेस का संगठन चुनाव लड़ रहा है, कांग्रेस के आला नेता नहीं पहुंचे हैं, पहुंचने वाले हैं.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सगंठन सिस्टेमेटिक तरीके से चुनाव लड़ रहा है. फैसले के दिन देखेंगे. पृथ्वीराज च्वाहण ने कहा कि राहुल की भारत यात्रा ने दुनिया को हिला दिया है. नई पहल है, आलोचना भी हो रही है. महाराष्ट्र में यात्रा में उत्साह देखा है, जो कांग्रेसी नहीं हैं, वे भी यात्रा से जुड़ रहे हैं. इसपर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल की दूरदष्टि बहुत प्रबल है, दूर से ही काम करते हैं. इसके अलावा कटाक्ष करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पार्टीयां अलग-अलग कारणों से चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस अपनी जमीन बचाने के लिए लड़ रही है, हम सरकार बनाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि विधायक तोड़ने का हाल तो महाराष्ट्र की जनता से पूछिये. साथ ही केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि विपक्ष को ब्लेकमेल करना, ईडी के चंगुल मे कोई ना आये, तो अच्छा रहेगा, कैसा बर्ताव करते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के 10 साल मे 27 रेड किये थे, मोदी सरकार के समय मे 2900 रेड हुए हैं, ईडी का दुरुपयोग हो रहा है.
इसपर पलटवार करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आजकल ट्रेंड आ गया है, विपक्षी दल घोषणा करते हैं कि मेरा विधायक बिकाऊ है टिकाऊ नहीं है. साल 2014 से पहले हमारी सरकार नहीं थी, हमारे किस नेता पर करप्शन का आरोप लगा है? 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला तब तो सरकार कांग्रेस की थी, सीबीआई को तोते का पिंजरा कहा गया था. वो प्रकरण आपको याद है, सीबीआई को बुलाकर पूछा गया, जब बीजेपी कुछ नही थी. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि नरसिम्हा राव पहले पीएम बने जिन्हें पीएम पद के बाद करप्शन के केस मे अदालत में खड़ा होना पडा, जब हम नहीं थे तब भी आरोप आप पर थे, अब भी आप पर ही हैं.
पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि एंजेसियो का दुरूपयोग हो रहा है, जीती हुई सरकार गिराई जा रही है, क्या रेड चल रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र मे सरकार बनी थी गठबंधन के पार्टनर से पूछिये, जिस तरह तोड़ा गया, 50 खोखे की बात हो रही थी, खुलेआम बात हो रही थी. वहीं शिंदे गुट के विधायकों के बगावत के वक्त गुजरात दौरे पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि गुजरात में विधायक क्यों गये, क्यों जा रहे हैं, इसके कारण मे जाइये, शिवसेना से 50 विधायक छोडकर गये.
सुधांशु त्रिवेदी ने जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस के इतने बड़े-बड़े नेता पार्टी छोड़कर चले गये. गुलाम नबी, कैप्टन अमिरिंदर सिंह, ये खोखे की वजह से नहीं गए, धोखे की वजह से गए हैं. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस सत्ता आधारित पार्टी है, जब-जब सत्ता छूटती है तब-तब कांग्रेस टूटती है. पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि लोग छोड़कर अलग-अलग पार्टी बनाते रहे, वो सब अलग बात है. विधायकों की खरीद-फरोक्त की बात कर रहा हूं.
भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि गुजरात मे याद है, चिमन भाई पूरी पार्टी लेकर कांग्रेस में चले गये थे वो तो जनतंत्र था, लोकतंत्र था. साथ ही कांग्रेस नेता द्वारा लगाए गए एजेंसी के दरूपयोग के आरोप पर पलटवार करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि एंजेसियों की बात करते हैं, इमरजेंसी मे कौन-कौनसी एंजेसी नहीं इस्तेमाल की थी, जार्ज फर्नांडीस को हथकड़ी लगाकर सड़क पर चलाया था. हिंदु टेरेरिज्म के नाम पर केस लगाये गये थे. लालू यादव को जेल से बाहर अंदर जाते-जाते देखते हमे लंबा समय गुजर गया, लेकिन सारे आरोप मोदीजी पर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly election, Gujarat Assembly ElectionFIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 18:06 IST