मायावती का आंबेडकर पर बयान अबूझ पहेली शाह का बचाव कर रहीं या राहुल की आलोचना

Mayawati Statement: बसपा की चीफ मायावती ने अमित शाह के संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में दिए गए बयान पर एक्स पर टिप्पणी की है. उन्होंने अमित शाह की बयान की आलोचना के साथ ही राहुल गांधी की भी आलोचना की है.

मायावती का आंबेडकर पर बयान अबूझ पहेली शाह का बचाव कर रहीं या राहुल की आलोचना
नई दिल्ली. राज्यसभा में संविधान पर चर्चा का जवाब देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर जो बयान दिया था, उस पर पूरे देश में राजनीति का बाजार गर्म है. ऐसे में बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने भी इस घटना के बारे में बयान दिया है. एक्स पर बयान देते हुए मायावती ने ऐसा बयान दिया, जिससे ये ही साफ नहीं हो पा रहा है कि वो अमित शाह का बचाव कर रही हैं या फिर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की आलोचना कर रही हैं. बहरहाल इस मुद्दे पर संसद भवन और उसके बाहर कांग्रेस और बीजेपी में जोर आजमाइश जारी है. बसपा की चीफ मायावती ने एक्स पर कहा कि परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का अमित शाह द्वारा संसद में किए अनादर को लेकर देश भर में लोगों में भारी आक्रोश, लेकिन उनकी उपेक्षा व देशहित में उनके संघर्ष को हमेशा आघात पहुंचाने वाली कांग्रेस पार्टी का इसको लेकर उतावलापन विशुद्ध छलावा व स्वार्थ की राजनीति है. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का नाम लेकर उनके अनुयाइयों के वोट के स्वार्थ की राजनीति करने में कांग्रेस व भाजपा आदि पार्टियां एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं व बाबा साहेब के आत्म-सम्मान के कारवां को आगे बढ़ने से रोकने के लिए सभी पार्टियां बीएसपी को आघात पहुंचाने के षडयंत्र में लगी रहती हैं. बसपा राज में बहुजन महापुरुषों को मिला सम्मान मायावती ने कहा कि वास्तव में बाबा साहेब सहित बहुजन समाज में जन्मे महान संतों, गुरुओं, महापुरुषों को भरपूर आदर-सम्मान केवल बीएसपी की सरकार में ही मिल पाया, जो इन जातिवादी पार्टियों को हजम नहीं. खासकर सपा ने तो द्वेष के तहत नए जिले, नई संस्थाओं व जनहित योजनाओं आदि के नाम भी बदल डाले. इससे एक दिन पहले मायावती ने एक्स पर ही बयान में कहा कि देश के दलित, वंचित व अन्य उपेक्षितों के आत्म-सम्मान व मानवीय हकूक के लिए अति-मानवतावादी व कल्याणकारी संविधान के रूप में असली ग्रंथ के रचयिता बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर भगवान की तरह परमपूजनीय हैं. उनका अमित शाह द्वारा किया गया अनादर लोगों के दिलों को आहत पहुंचाता है. अतुल सुभाष केस: अब बख्श दो यारों… निकिता सिंघानिया का पक्ष जाने बिना चरित्र हनन ठीक नहीं अमित शाह के बयान से लोग आक्रोशित बसपा चीफ मायावती ने एक दिन पहले ही एक्स पर कहा कि ऐसे महापुरुष को लेकर संसद में इनके द्वारा कहे गए शब्दों से पूरे देश में सर्वसमाज के लोग काफी उद्वेलित, आक्रोशित व आन्दोलित हैं. अम्बेडकरवादी बीएसपी ने इस क्रम में उनसे बयान वापस लेने व पश्चाताप करने की मांग की है, जिसपर अभी तक भी अमल नहीं किया जा रहा है. ऐसे में मांग न पूरी होने पर फिर पूरे देश में आवाज उठाने की बात बीएसपी द्वारा की गई. इसीलिए अब पार्टी ने अपनी इस मांग के समर्थन में 24 दिसम्बर को देशव्यापी आन्दोलन करने का फैसला लिया है. उस दिन देश के सभी जिला मुख्यालयों पर पूर्णतः शान्तिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. Tags: Amit shah, BSP chief Mayawati, Dr. Bhimrao Ambedkar, MayawatiFIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 16:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed