दिल्‍ली की लाखों माताओं-बहनों के लिए शुभ समाचार सोमवार से शुरू रहा यह काम

Mahila Samman Yojna Registration: दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान होने से पहले सरकार की तरफ से ताबड़तोड़ कल्‍याणकारी योजनाओं का ऐलान किया जा रहा है. महिलाओं के खाते में हर महीने 1000 रुपये देने की घोषणा भी की गई है. अब अरविंद केजरीवाल ने इसको लेकर बड़ी बात कही है.

दिल्‍ली की लाखों माताओं-बहनों के लिए शुभ समाचार सोमवार से शुरू रहा यह काम
नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव का वक्‍त समीप आ रहा है. अगले साल फरवरी में दिल्‍ली चुनाव होना है. इससे पहले राष्‍ट्रीय राजधानी में योजनाओं के ऐलान की झड़ी लगा दी गई है. सत्‍तारूढ़ आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से पिछले कुछ सप्‍ताह में महिलाओं, दलितों और बुजुर्गों के लिए कई स्‍कीम्‍स की घोषणा की गई है. AAP सुप्रीमो और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ओर ऐलान किया है. केजरीवाल ने रविवार को बताया कि मुख्‍यमंत्री महिला सम्‍मान योजना के लिए सोमवार 23 दिसंबर 2024 से रजिस्‍ट्रेशन शुरू कर दिया जाएगा. योजना का लाभ लेने के पात्र महिलाओं को बस एक डॉक्‍यूमेंट अपने पास रखना होगा. बाकी का काम स्‍वयंसेवक पूरा कर देंगे. आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्‍ट्रेशन का काम सोमवार से शुरू करने की घोषणा की. इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को 1,000 रुपये की मासिक सहायता प्रदान की जाएगी. दिल्ली सरकार ने 2024-25 के अपने बजट में 18 साल से अधिक आयु की सभी महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह प्रदान करने की इस योजना की घोषणा की थी. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इसपर अमल करने की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है. केजरीवाल ने हालांकि हाल ही में घोषणा की थी कि अगर उनकी पार्टी अगले साल दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता बरकरार रखती है तो यह राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दी जाएगी. दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले वर्ष फरवरी में होने की संभावना है. IGI एयरपोर्ट पर मैडम की होशियारी फुर्र, दुबई-बैंकॉक और काठमांडू वालों को दिया चकमा, दिल्‍ली में खुली पोल पट्टी बस दिखाना होगा यह कार्ड अरविंद केजरीवाल ने मुख्‍यमंत्री महिला सम्‍मान योजना के लिए रजिस्‍ट्रेशन करवाने के लिए खास सलाह भी दी है. आप सुप्रीमो केजरीवाल ने कहा, ‘योजना के लिए रजिस्‍ट्रेशन कल (सोमवार) से शुरू होगा और महिलाओं को रजिस्‍ट्रेशन के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है. हमारे स्वयंसेवक आपके घर आएंगे और पंजीकरण का काम पूरा करेंगे.’ उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को अपना मतदाता पहचान पत्र दिखाना होगा और दिल्ली की सभी पात्र महिला मतदाताओं को इसका लाभ मिलेगा. संजीवनी योजना का रजिस्‍ट्रेशन अरविंद केजरीवाल ने साथ ही संजीवनी योजना के लिए रजिस्‍ट्रेशन भी कल (सोमवार) से शुरू करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के स्वयंसेवक बुजुर्गों का उनके घर पर ही पंजीकरण करेंगे. इससे पहले आप प्रमुख केजरीवाल ने घोषणा की थी कि दिल्ली में उनकी पार्टी के सत्ता बरकरार रखने के बाद 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराने के लिए संजीवनी योजना शुरू की जाएगी. पिछले विधानसभा चुनाव में आप ने दिल्ली की 70 में से 62 सीट पर जीत हासिल की थी. आप की नजर दिल्ली में विधानसभा चुनाव में तीसरी बार भी जीत दर्ज करने पर है. Tags: Arvind kejriwal, Delhi Elections, Delhi newsFIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 15:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed