गडकरी का एक और विस्फोटक बयान बोले- नेताओं ने बनाई जाति जनता जातिवादी नहीं
नितिन गडकरी ने कहा कि जाति व्यवस्था नेताओं ने बनाई है, जनता जातिवादी नहीं है. नेता वोट बैंक के लिए जाति का इस्तेमाल करते हैं. समाज को आगे बढ़ाने के लिए जाति और पिछड़ेपन की राजनीति खत्म करनी होगी.
