संसद में हुई धक्का-मुक्की के पीछे किसका दोष जानें CISF ने क्या कहा

संसद परिसर में बीते गुरुवार को बाबासाहेब आंबेडकर से जुड़े मुद्दे पर विपक्ष और सत्तापक्ष के सदस्य प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे के सामने आ गए तथा कथित तौर पर धक्का-मुक्की की थी. इसमें भारतीय जनता पार्टी के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत चोटिल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.

संसद में हुई धक्का-मुक्की के पीछे किसका दोष जानें CISF ने क्या कहा
हाइलाइट्स संसद में धक्का-मुक्की पर CISF ने चूक से इनकार किया. CISF ने कहा, 'किसी हथियार की अनुमति नहीं दी गई.' BJP सांसदों की शिकायत पर राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज. नई दिल्ली. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने सोमवार को कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सांसदों के बीच हुई धक्का मुक्की के दौरान उसकी तरफ से कोई चूक नहीं हुई. संसद परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ संभाल रहा है. सीआईएसएफ के उप महानिरीक्षक (परिचालन) श्रीकांत किशोर ने पत्रकारों से कहा, ‘कोई गलती (सीआईएसएफ की ओर से) नहीं हुई. किसी हथियार की अनुमति नहीं दी गई.’ जब उनसे सांसदों के आरोप-प्रत्यारोप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘जब माननीय सदस्य आरोप लगाते हैं तो फोर्स चुप रहना पसंद करेगा.’ उन्होंने यह भी साफ किया कि सीआईएसएफ संसद के मकर द्वार के पास हुई घटना के मामले में कोई जांच नहीं कर रहा. संसद परिसर में बीते गुरुवार को बाबासाहेब आंबेडकर से जुड़े मुद्दे पर विपक्ष और सत्तापक्ष के सदस्य प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे के सामने आ गए तथा कथित तौर पर धक्का-मुक्की की थी. इसमें भारतीय जनता पार्टी के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत चोटिल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी की शिकायत पर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी. सारंगी और राजपूत दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के आईसीयू में एडमिट थे, जहां से उन्हें आज छुट्टी मिल गई है. वहीं दिल्ली पुलिस अब पूरे मामले को जानने-समझने के लिए उन दोनों सांसदों के बयान दर्ज करने की तैयारी में है. Tags: CISF, Parliament newsFIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 19:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed