दिल्ली में कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई चिंता 24 घंटे में 1934 नए केस संक्रमण दर 810%

new corona cases in Delhi: राजधानी दिल्ली में कोरोना की स्थिति बेकाबू होने लगी है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1934 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण की दर भी बढ़कर 8.10 प्रतिशत हो गई है.

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई चिंता 24 घंटे में 1934 नए केस संक्रमण दर 810%
नई दिल्ली. दिल्ली में भी कोरोना काबू से बाहर होता जा रहा है. आज पिछले 24 घंटे के दौरान 1934 नए मामले सामने आए हैं. एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5,755 हो गई है. वहीं संक्रमण की दर 8.10 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटे में महामारी से दिल्ली में किसी की मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. इसने कहा कि नए मामले कल किए गए 23,879 नमूनों के परीक्षण में सामने आए हैं. दिल्ली में नए मामलों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,27,394 हो गई है और मृतक संख्या 26,242 पर बनी हुई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Corona, Corona news, Corona vaccine, COVID 19, DelhiFIRST PUBLISHED : June 23, 2022, 20:31 IST