हरियाणा के गोहाना में कार हादसा जीजा-साला सहित 3 लोगों की मौत 

Gohana Accident: कार को राज चला रहे थे और नीलगाय को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित हो गई. कार सडक़ किनारे पेड़ से टकराकर खेतों में जाकर गिरी.

हरियाणा के गोहाना में कार हादसा जीजा-साला सहित 3 लोगों की मौत 
गोहाना. हरियाणा के सोनीपत में गोहाना के गांव धनाना में लाखनमाजरा संपर्क रोड पर कार हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. कार के सामने अचानक नीलगाय आ गई और फिर गाड़ी अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड़ से टकराकर गई और खेतों में उतर गई. हादसे (Gohana Accident) में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची बरोदा थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और गोहाना के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया और मर्तक के परिजनों के बयान पर करवाई करते हुए शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार, गांव धनाना के शमशेर (55) खेती बाड़ी करते थे. उनके भाई रणबीर सिंह गांव मोई माजरी में शादीशुदा हैं. मोई माजरी से उनका साला राज (39) रविवार को गांव धनाना आए थे. राज के साथ उनके रिश्तेदार रोहतक में गांव चिड़ी के सुरेंद्र (27) भी आए थे. राज एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार चलाते हैं. शमेशर, राज और सुरेंद्र कार में सवार होकर धनाना से गांव चिड़ी जाने के लिए रात 12 बजे निकले थे. जब वे गांव धनाना से लाखनमाजरा संपर्क सड़क पर लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर गए तो अचानक उनकी कार के सामने नीलगाय आ गई. कार को राज चला रहे थे और नीलगाय को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित हो गई. कार सडक़ किनारे पेड़ से टकराकर खेतों में जाकर गिरी. हादसे में कार के परखच्चे भी उड़ गए हादसे में कार के परखच्चे भी उड़ गए. हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. एक राहगीर ने तीन लोगों के शव देखकर गांव धनाना के सरपंच के पास फोन कर सूचना दी. इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. बरोदा थाना से पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शवों को नागरिक अस्पताल गोहाना भिजवाया. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. इस मामले में सोनीपत पुलिस के पीआरओ रविंदर ने बताया धनाना गांव के पास कार के सामने नीलगाय आने से कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. Tags: Car accident, Haryana News Today, Sonipat news, Sonipat news todayFIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 08:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed