राहुल-सारंगी विवाद में पप्‍पू यादव बनें ढाल SP नेता ने बताया आंखों-देखा हाल

Rahul Gandhi Pratap Sarangi Row: राहुल गांधी और प्रताप सारंगी के बीच धक्‍का-मुक्‍की विवाद गुरुवार को सामने आया था. प्रताप सारंगी इस वक्‍त दिल्‍ली के राममनोहर लोहिया अस्‍पताल में भर्ती हैं. उधर, अब राहुल गांधी के बचाव में समाजवादी पार्टी के नेता भी आ गए हैं.

राहुल-सारंगी विवाद में पप्‍पू यादव बनें ढाल SP नेता ने बताया आंखों-देखा हाल
Rahul Gandhi Pratap Sarangi Row: संसद परिसर में गुरुवार को बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी और बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी के बीच धक्‍का-मुक्‍की का विवाद सबसे ज्‍यादा चर्चा में रहा. प्रताप सारंगी संसद के प्रवेश द्वार पर चोटिल हो गए, जिसके बाद इस मामले में दिल्‍ली पुलिस ने राहुल गांधी पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया था. अब समाजवादी पार्टी के सांसद अक्षय यादव राहुल के बचाव में आ गए हैं. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी के लोगों ने राहुल गांधी के साथ धक्का मुक्की की थी. अगर उस वक्‍त पप्पू यादव नहीं होते होते तो बड़ी समस्या आ जाती. इससे पहले पप्पू यादव ने खुद यह बात कही थी कि संसद के द्वार पर भाजपा नेताओं ने प्रियंका गांधी के साथ बदसलूकी की थी. उस वक्‍त वो उनके साथ मौजूद थे. फिर उनहोंने सदन के भीतर जा चुके राहुल गांधी को इसकी सूचना दी और उसे बुलाया. अक्षय यादव ने कहा कि हम अमित शाह की माफी की मांग करते है. आंबेडकर जी के अपमान से ध्यान भटकाने नहीं देंगे. सत्‍ता पक्ष की कोशिश राहुल गांधी विवाद को लाकर चीजों को विषय से भटकाने की है. उधर, रामगोपाल यादव ने भी कहा कि राहुल गांधी ऐसा काम कर ही नहीं सकते, बीजेपी फंसा रही है. पूर्णिय के सांसद पप्‍पू यादव ने एक दिन पहले कहा था कि जब यह वाक्‍या हुआ तब राहुल गांधी अंदर थे. मैं उन्‍हें  बुलाकर लाया. सारा कुछ सीसीटीवी फुटेज है, जांच कर लो. राहुल गांधी जी ने जिस नजदीक से नेहरू, महात्‍मा गांधी जी, लाल बहादुर शास्‍त्री और पटैल को महसूस किया है. उस व्‍यक्ति से आप तुम कहने की भी उम्‍मीद मत कीजिए. प्रियंका से हुई धक्‍का-मुक्‍की पप्‍पू यादव ने आगे कहा था कि राहुल गांधी तो कह रहे थे कि छोड़ दो सीधा पीछे. इन लोगों को हंगामा करने दो, बगल से निकल जाओ, वो तो प्रियंका गांधी जी से बहस करने लगे और धक्‍की-मुक्‍की करने लगे. बीजेपी के सांसद गलत व्‍यवहार कर रहे थे. मैं सात बार संसदीय जीवन में हूं. मैंने इस तरह का माहौल पहले कभी नहीं दिया. मैंने नहीं देखा सत्‍ता पक्ष मारने पर उतारू हो जाए. प्रताप सारंगी हेल्‍थ अपडेट उधर, राम मनोहर अस्पताल के एमएस अजय शुक्ला संसद ने के बाहर अंबेडकर विवाद के दौरान घायल हुए दोनों सांसदों के हेल्‍थ पर बड़ा अपडेट दिया. उन्‍होंने कहा कि दोनों सांसदों की तबीयत में सुधार है. बीपी कंट्रोल में है. सारंगी जी को हार्ट की प्राब्लम पहले से है, उसको लेकर आब्‍जरवेशन पर हैं.. जबकि राजपूत जी से सर में दर्द है. मेडिकल जांच में पता चला की सारंगी जी का कट डीप था, उसमें स्टिच लगाने पड़े. फिलहाल आज उन्‍हें आईसीयू में आब्‍जरवेशन में रखा जाएगा. Tags: Pappu Yadav, Parliament Winter Session, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 12:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed