नीतीश से क्यों पंगा ले रहे चिराग जानिए पानी में रह कर मगर से बैर की पॉलिटिक्स

Chirag Pawan Vs Nitish Kumar: लोकसभा में 16 सांसदों वाले TDP नेता चंद्रबाबू नायडू और 12 सांसदों वाले JDU नेता नीतीश कुमार उतने नखरे नहीं दिखा पाए, जितना 5 सांसदों वाली पार्टी LJPR के नेता चिराग पासवान दिखाते रहे हैं. PM नरेंद्र मोदी के फैसलों का चिराग ने पहले विरोध किया और अब BPSC अभभ्यर्थियों के मुद्दे पर वे नीतीश कुमार की सरकार के खिलाफ खड़े हो गए हैं.

नीतीश से क्यों पंगा ले रहे चिराग जानिए पानी में रह कर मगर से बैर की पॉलिटिक्स