Fact Check: राहुल गांधी 3 लाख के जूते में पहुंचे संसद जान लें असली दाम

Rahul Gandhi Shoes Price Fact Check: कांग्रेस सांसद और संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी फिर से अपने ड्रेसिंग को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर हैं. सोशल मीडिया पर उनके जूते को लेकर टारगेट किया दा रहा है. स्विस ब्रांड के उनके जूते की कीमत 3 लाख बताई जा रही है. हालांकि, फैक्ट चेक में असलीयत सामने आ गई है, तो चलिए जानते हैं.

Fact Check: राहुल गांधी 3 लाख के जूते में पहुंचे संसद जान लें असली दाम
नई दिल्ली: राहुल गांधी अपने कपड़े और फिर अपने फैशन स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. जब नेता संसद में सफेद कुर्ता पायजामा में संसद भवन पहुंचते हैं तो वहीं राहुल गांधी जींस, टी-शर्ट और स्पोर्ट्स शूज पहन कर जाते हैं. हालांकि, वह मीडिया में महंगे कपड़ों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. सत्ता पक्ष की भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार निशाने साधते रहती है. पहले जैकेट, फिर टी-शर्ट और अब जूते को लेकर वह सोशल मीडिया के निशाने पर हैं. सोशल मीडिया पर अपने एक स्पोर्ट्स शूज के साथ उनकी तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में इस जूते की कीमत 3 लाख आंकी जा रही है. सोशल मीडिया पर उनके जूते को लेकर ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, उनके जूते का ब्रांड एक स्विस कंपनी की बताई जा रही है. सोशल मीडिया पर बजाप्ते उस वेबसाइट पर उस जूते की कीमत के साथ उसकी तस्वीर शेयर की गई है. हालांकि, जब फैक्ट चेक किया गया तो असलियत सामने आया. उनके जूते की कीमत 14 से 27 हजार के करीब बताई जा रही है. गूगल पर हमें क्या दिखा, आपको दिखाते हैं- ब्रांड की साइट ही बंद है. राहुल के जूते की कीमत, गूगल करने पर कुछ ये दिखा हालांकि, जब हमने उनके जूते, जो स्विस कंपनी ‘On’ ब्रांड की बताई जा रही है. अगर आप इसे गूगल पर सर्च करेंगे तो इसकी कीमत अधिकतम 21 हजार है. हालांकि, हमने जैसे ही उस वेबसाइट को ट्रैक करने की कोशिश की तो पेज पर एक पॉप-ऑप मैसेज सामने आ गया. उसमें ‘अपोलोजिज़, वी आर क्लोज्ड फॉर नाऊ….’ यानी कि ये वेबसाइट टेंपररली बंद है. वहीं, एक्स पर D-Intent Data नाम की वेबसाइट ने इसका फैक्ट चेक किया है. जिसमें इस वेबासाइट पर कपड़े, टी-शर्ट, बनियान हर आइटम का दाम 3 लाख दिखाया गया है. वहीं, गूगल पर जूते की कीमत 17 हजार के करीब बताई गई है. जैकेट और टी-शर्ट के लिए भी हो चुके हैं ट्रोल. So @OfficeOfRG , soot(pun intended!)-boot ki sarkar with ‘black’ money fleeced from Meghalayan State exchequer by rampant corruption? Instead of singing away our woes, you could have given a report card of your inefficient govt in Meghalaya! Your indifference mocks us! pic.twitter.com/sRvj5eoyRb — BJP Meghalaya (@BJP4Meghalaya) January 30, 2018

टी-शर्ट के लिए, बीजेपी ने ट्रोल किया था…

राहुल गांधी पूर्व में कई बार अपने ड्रेस को लेकर भाजपा के निशाने पर आए हैं. साल 2018 में एक बार उनके जैकेट के लिए मेघालय भाजपा की ईकाईं ने उनक पर निशाना साधा था. भाजपा ने उनके जैकेट की कीमत 995 डॉलर यानी की 60 हजार के करीब बताया था. वहीं, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उनकी बरबेरी ब्रांड की 41 हजार की टी-शर्ट के लिए टारगेट किया था.