Weather Update: दिल्ली में एक हफ्ते तक लगातार बारिश की संभावना इन राज्यों में आज बरसेंगे बादल

रिपोर्ट के मुताबिक असम, अरुणाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, लक्षद्वीप और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ एक या दो जगहों पर भारी बारिश हुई.

Weather Update: दिल्ली में एक हफ्ते तक लगातार बारिश की संभावना इन राज्यों में आज बरसेंगे बादल
हाइलाइट्स20 जुलाई को गंगा के मैदानी इलाकों में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है.20 से 27 जुलाई के बीच राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है.उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को उमस से राहत मिलने की उम्मीद है. नई दिल्ली. देश के कई राज्यों में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं कुछ राज्यों के लोगों को अभी भी अच्छी बारिश का इंतजार है. पिछले 24 घंटे में दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और कोंकण व गोवा में मध्यम से लेकर भारी बारिश हुई. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक असम, अरुणाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, लक्षद्वीप और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ एक या दो जगहों पर भारी बारिश हुई. वहीं अगले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो गुजरात क्षेत्र, दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक, केरल, उत्तराखंड, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्व भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 20 जुलाई को गंगा के मैदानी इलाकों में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है. इसके चलते उत्तरी पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों और उत्तरी मध्य प्रदेश में कई जगहों पर मध्यम से लेकर भारी बारिश की संभावना है. वहीं जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तरी तेलंगाना, विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में करीब एक हफ्ते तक या उससे अधिक समय तक लगातार बारिश होने की संभावना है. इस अवधि के दौरान शहर और उपनगरों में दो से तीन दिन तक भारी बारिश होगी. बता दें कि दिल्ली में जुलाई के महीने में केवल दो बारिश हुई है. जब बारिश ढाई मिमी या उससे अधिक थी. 20 से 27 जुलाई के बीच राजधानी और आसपास के इलाकों में मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. आज भी छोटी और छिटपुट बौछारें पड़ने की संभावना है.  बीते सोमवार को आईएमडी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अगले 3 दिनों के दौरान जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ छिटपुट व मध्यम वर्षा के साथ छिटपुट से व्यापक रूप से हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा ट्वीट कर बताया था कि अगले 3 दिनों के दौरान पश्चिम राजस्थान में छिटपुट भारी वर्षा के साथ व्यापक रूप से हल्की व मध्यम वर्षा और अगले 2 दिनों के दौरान पूर्वी राजस्थान में छिटपुट हल्की व मध्यम वर्षा होने की संभावना है. वहीं अगले 3 से 4 दिनों के लिए महाराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश के कई जिलों को भी आरेंज अलर्ट पर रखा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Delhi Weather Update, IMD alert, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 05:59 IST