अग्निपथ का असर! रांची से चलने वाली कई ट्रेनें आज भी कैंसिल यात्रा से पहले चेक कर लें शेड्यूल

अग्निपथ योजना के विरोध के चलते ट्रेनों का शेड्यूल बदलना पड़ रहा है. सोमवार को भारत बंद के आह्वान को देखते हुए रांची रेल डिवीजन की आधा दर्जन से ज्‍यादा ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. इससे पहले रविवार को भी एक दर्जन से ज्‍यादा ट्र्रेनों की आवाजाही रोक दी गई थी.

अग्निपथ का असर! रांची से चलने वाली कई ट्रेनें आज भी कैंसिल यात्रा से पहले चेक कर लें शेड्यूल
रांची. अग्निपथ योजना के विरोध के कारण रेल परिचालन में बेहद परेशानी उठानी पड़ रही है. ट्रेन रद्द होने के कारण जहां यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है, वहीं रेलवे के अधिकारी भी चिंतित हैं. इस बीच रांची रेल मंडल से चलने और गुजरने वाली ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार 20 जून को भारत बंद को देखते हुए कई ट्रेनों के रद्द होने की सूचना जारी की गई है. इससे पहले रविवार को भी रांची रेल मंडल से चलने वाली 19 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था. इस बीच सोमवार को भारत बंद के ऐलान के मद्देनजर रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाए जाने की आशंका में रेलवे स्‍टेशनों पर रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) की तैनाती की गई है. रेलवे अफसरों के मुताबिक स्‍थिति सामान्‍य होने पर ट्रेनों का संचालन नियत समय के अनुसार किया जाएगा. रांची रेल मंडल की इन ट्रेनों के परिचालन पर असर ट्रेन नं. 18625 पुर्णिया कोर्ट-हटिया एक्स 20 जून को पूर्णिया कोर्ट से रद्द ट्रेन नं. 12365 पटना-रांची जनशताब्दी 20 जून को पटना से रद्द ट्रेन नं. 18621 पटना-हटिया एक्स 20 को पटना से रद्द ट्रेन नं. 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्स 20 जून को इस्लामपुर से रद्द ट्रेन नं. 18636 सासाराम-रांची एक्स 20 जून को सासाराम से रद्द ट्रेन नं. 18626 हटिया-पुर्णिया कोर्ट एक्स 20 जून को हटिया से रद्द ट्रेन नं. 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्स 20 जून को रांची से रद्द ट्रेन नं.08607/08608 हटिया-सांकी-हटिया पैसेंजर ट्रेन तथा ट्रेन संख्या 08617/08618 हटिया-सांकी-हटिया पैसेंजर ट्रेन का पुनः परिचालन दिनांक 20 जून को किया जाना था, लेकिन तकनीकी कारणों से हटिया-सांकी के बीच चलने वाली दोनों ट्रेनों का पुनः परिचालन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया. ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए रांची रेल डिवीजन में आरपीएफ की एक अतिरिक्त कंपनी तैनात की जा रही हैं. जवानों को रांची रेल डिवीजन के विभिन्न स्टेशनों पर तैनात किया जाएगा. इसके अलावा सभी स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा से नजर रखी जा रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Indian Railway news, Ranchi news, Train cancellationFIRST PUBLISHED : June 20, 2022, 11:44 IST