Covaxin को तेजी से विकसित करने का कोई बाहरी दबाव था जानें भारत बायोटेक का जवाब

कोविड-19 रोधी टीका ‘कोवैक्सीन’ निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने गुरुवार को कहा कि कंपनी पर टीके को तेजी से विकसित करने के लिए कोई बाहरी दबाव नहीं था. टीका निर्माता कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि दुनियाभर में टीके की लाखों खुराकें लगाई जा चुकी हैं और इसने जबरदस्त सुरक्षा का प्रदर्शन किया है तथा इसके प्रतिकूल प्रभाव न्यूनतम रहे.

Covaxin को तेजी से विकसित करने का कोई बाहरी दबाव था जानें भारत बायोटेक का जवाब
हैदराबाद: कोविड-19 रोधी टीका ‘कोवैक्सीन’ निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने गुरुवार को कहा कि कंपनी पर टीके को तेजी से विकसित करने के लिए कोई बाहरी दबाव नहीं था. टीका निर्माता कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि दुनियाभर में टीके की लाखों खुराकें लगाई जा चुकी हैं और इसने जबरदस्त सुरक्षा का प्रदर्शन किया है तथा इसके प्रतिकूल प्रभाव न्यूनतम रहे. विज्ञप्ति में कहा गया है कि टीके के कारण ‘मायोकार्डिटिस’ या ‘थ्रोम्बोसाइटोपेनिया’ (प्लेटलेस का कम होना) का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. ‘कोवैक्सीन’ को मंजूरी को लेकर मीडिया की कुछ खबरों को खारिज करते हुए टीका निर्माता कंपनी ने कहा कि वह चुनिंदा लोगों और समूहों के जरिए सामने रखे गए ‘लक्षित विमर्श’ की निंदा करती है. उसने कहा कि ऐसे लोगों और समूहों की टीका या टीका विज्ञान में कोई विशेषज्ञता नहीं हैं. ये भी पढ़ें- West Bengal: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सिलीगुड़ी में अचानक तबीयत खराब विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘कोवैक्सीन को तेजी से विकसित करने के लिए कोई बाहरी दबाव नहीं था.’ इसमें कहा गया है कि भारत और विश्व स्तर पर जीवन और आजीविका बचाने की खातिर, कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए एक सुरक्षित और प्रभावी टीका विकसित करने के वास्ते सभी दबाव आंतरिक थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bharat Biotech, Corona, Covaxin, COVID 19FIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 16:58 IST