अब आधार कार्ड और खतौनी से आसानी से खाद खरीद पाएंगे किसान

Fertilizer Purchase Rules in Hindi: यदि किसी विक्रेता द्वारा उर्वरक का विक्रय निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर किया जाता है या उर्वरक के साथ कोई कम प्रचलित उत्पाद जबरन देता है तो कृषक भाई अपनी शिकायत मोबाइल नंबर.....

अब आधार कार्ड और खतौनी से आसानी से खाद खरीद पाएंगे किसान
रिपोर्ट- अंजू प्रजापति रामपुर: किसानों के लिए नई सुविधा शुरू की जा रही है. इसके तहत अब किसान आधार कार्ड और खतौनी के जरिए उर्वरक खरीद सकेंगे. ये किसानों के लिए बड़े राहत की खबर है. किसान अब अपने आधार कार्ड और खतौनी के साथ नजदीकी सेंटरों पर जाकर उर्वरक खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि यह सुविधा किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है. अब किसान अपनी खेती के लिए जरूरी खाद या उर्वरक आसानी से पा सकेंगे. जिला कृषि अधिकारी श्री कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि जनपद के कुल 592 प्रतिष्ठानों या सेंटरों पर लगभग 18,062 मीट्रिक टन यूरिया, 11,728 मीट्रिक टन एन.पी. के. और 626 मीट्रिक टन डी.ए.पी. उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि जिले में आवश्यकतानुसार पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित कर ली गयी है और कृषकों से अपील की है कि कृषक भाई अपनी आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरक का क्रय करें. खाद के साथ फालतू की चीज जबरदस्ती दिए जाने पर करें शिकायत उन्होंने यह भी सलाह दी है कि किसान उर्वरक खरीदते समय अपना आधार कार्ड और जमीन की खतौनी अनिवार्य रूप से उर्वरक विक्रेता को उपलब्ध करायें. उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी विक्रेता द्वारा उर्वरक का विक्रय निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर किया जाता है या उर्वरक के साथ कोई कम प्रचलित उत्पाद जबरन देता है तो कृषक भाई अपनी शिकायत 9411454827 और 9458846182 पर कर सकते हैं. Tags: Local18FIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 19:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed