सम्राट चौधरी ने उतारी पगड़ी सरयू नदी में किया स्नान अब करेंगे रामलला के दर्शन

Samrat Choudhary News: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अयोध्या में बुधवार को अपनी पगड़ी उतार दी है. इस दौरान सम्राट चौधरी ने सरयू नदी में स्नान किया और अपनी पगड़ी उतारी. सम्राट चौधरी के साथ बीजेपी के कई अन्य नेताओं ने में भी सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाई है. सरयू में स्नान करने के बाद सम्राट चौधरी समेत एनडीए के अन्य नेताओं ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन किए. 

सम्राट चौधरी ने उतारी पगड़ी सरयू नदी में किया स्नान अब करेंगे रामलला के दर्शन
अयोध्या/पटना. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अयोध्या में बुधवार को अपनी पगड़ी उतार दी है. इस दौरान सम्राट चौधरी ने सरयू नदी में स्नान किया और अपनी पगड़ी उतारी. सम्राट चौधरी के साथ बीजेपी के कई अन्य नेताओं ने में भी सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाई है. सरयू में स्नान करने के बाद सम्राट चौधरी समेत एनडीए के अन्य नेताओं ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन किए. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सम्राट चौधरी ने बताया कि उन्होंने बीते करीब 22 महीनों से पगड़ी बांध रखी थी. अब अयोध्या में प्रभु श्रीराम के चरणों में अपनी मुरेठा को संपर्ण करने आया हूं. सम्राट चौधरी ने कहा कि हमलोगों ने 2 साल पहले बिहार से महागठबंधन की सरकार को हटाने का संकल्प लिया था. इसी साल 28 जनवरी को अदरणीय नीतीश कुमार जी हमारे साथ आ गए. उनको मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद हमलोगों ने तय किया था किया अयोध्या जाकर प्रभु श्रीराम के चरणों में पगड़ी को समर्पित करने का काम करेंगे. इसलिए हमलोग यहां पहुंचे हैं. वहीं इस दौरान सम्राट चौधरी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि हमलोगों 2024 के चुनाव में पूर्ण रूप बिहार की जनता ने 75 प्रतिशत सीटें दिलाने का काम किया. FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 09:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed