1 लाख कैश है मेरे खाते में जमा करा दो हो जाती थी ठगी बदमाशाें ने खोले राज

Etah news: लोगों को जरा सा लालच देकर उनसे बड़ी रकम की ठगी करने वाले बदमाशों को पुलिस ने अरेस्‍ट किया है. ये लोग बेहद शातिर तरीके से लोगों को ठगते थे. पुलिस ने इनसे अवैध हथियार भी जब्‍त किए हैं. आइए जानते हैं क्‍या है पूरा मामला.

1 लाख कैश है मेरे खाते में जमा करा दो हो जाती थी ठगी बदमाशाें ने खोले राज
एटा.  पुलिस ने राहगीरों को ठगने की फिराक में बैठे 3 शातिर अन्तर्जनपदीय टप्पेबाज को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 3 अवैध तमंचा, 8 जिन्दा कारतूस तथा 500-500 रुपये के आकार के कागज व डायरी भी बरामद की है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह और थाना कोतवाली नगर पुलिस ने बताया कि ये लोग कई राज्‍यों में लोगों को ठगने और धोखेबाजी से रकम ऐंठने का काम करते हैं. इनका ठगी करने का तरीका भी एकदम अलग है जिससे भोले भाले लोग आसानी से इनकी बातों में आ जाते थे. ये तीनों लोगों को लालच दिखाते थे और फिर अपने झांसे में ले लेते थे. एसएसपी एटा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस के अनुसार पकड़े गए शातिर का एक सक्रिय गिरोह है जिसका सरगना गोपाल है. जो टप्पेबाजी के माध्यम से विभिन्न राज्यों जैसे दिल्ली, बंगाल, तमिलनाडु, चेन्नई, यूपी में कई वारदात कर चुके थे. यूपी के लखनऊ, फिरोजाबाद, एटा आदि शहरों में टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं. उन्‍होंने बताया कि ये आरोपी 500 रुपये के आकार की कागजों की गड्डी अपने पास रखते हैं जिसे लोगों को केवल ऊपर एक 500 रुपये का नोट दिखाते हैं और कहते है कि उनके पास 500-500 रुपये की दो गड्डी है. अपने खाते से हमारे खाते में ट्रांसफर कर दो, हमारी लिमिट 49 हजार ही है एसएसपी एटा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह एक लाख रुपए की गड्डी है. लोगों को पैसों का लालच देते हैं कि आप अपने खाते से इस रकम को मेरे खाते में ट्रांसफर कर दो; हम 49 हजार से ज्‍यादा ट्रांसफर नहीं कर सकते. इसके बदले हम आपको कुछ रकम देंगे. जब व्‍यक्ति इस लालच में आकर इनकी बात मान लेता है तो ये लोग कहते हैं कि हम 1 लाख रुपए दे रहे हैं; आप बदल नहीं जाओगे, इसलिए हमें कुछ गारंटी दो. इसके लिए या तो मोबाइल, अंगूठी, चेन आदि अपने पास रख लेते हैं; मदद करने वाला जैसे ही बैंक की तरफ आगे बढ़ता है. ये लोग वहां से फरार हो जाते हैं. सुनसान रास्‍तों पर लोगों को अवैध असलहा से डरा-धमका कर लूटते थे वहीं बरामद अवैध असलहा कारतूस के सम्बन्ध में अभियुक्तों ने बताया कि कभी-कभी सुनसान रास्तों पर राहगीरों को तमंचा दिखाकर डरा-धमकाकर उनसे रुपए लूट लेते हैं. वहीं आरोपियों द्वारा अपना नाम-पता बदल-बदल कर दूसरे राज्यों तथा शहरों में घटनाओं को अंजाम दिया गया है जिससे वह पुलिस की पहुंच से दूर रहे हैं. Tags: Bank fraud, Banking fraud, Etah news, Fraud case, Hindi samachar, UP news, Up news live today, UP news updatesFIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 19:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed