Sonbhadra: बारिश ने मचाई तबाही 9 गेट खुलने से कर्मनाशा नदी में बाढ़ की स्थिति

Sonbhadra News: नगवां बांध के 11 में से 9 गेट खुलने से कर्मनाशा नदी में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. यह पानी चंदौली जिले के तटीय इलाकों को प्रभावित करेगा. भारी बारिश के कारण वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर उरमौरा में लगभग 2 फीट तक पानी भर गया, जिससे सड़कें डूब गईं और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. ग्रामीण सड़कों पर पानी भरने से लोग अपने घरों में फंसे रहे.

Sonbhadra: बारिश ने मचाई तबाही 9 गेट खुलने से कर्मनाशा नदी में बाढ़ की स्थिति
अरविंद दुबे/सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के अंतिम जिले, सोनभद्र में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले में 260 एमएम से अधिक बारिश दर्ज की गई, जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. लगातार हो रही इस बारिश ने जिले के बांधों के जलस्तर को उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया है. रिहंद और ओबरा बांधों के गेट लगभग 20 दिनों बाद फिर से खोले गए हैं, ताकि बढ़ते जलस्तर को नियंत्रित किया जा सके. धनरौल बांध के भी 22 गेट खोले गए हैं, जिससे पानी घाघर नदी और नहरों में छोड़ा जा रहा है. नगवां बांध के 11 में से 9 गेट खुलने से कर्मनाशा नदी में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. यह पानी चंदौली जिले के तटीय इलाकों को प्रभावित करेगा. भारी बारिश के कारण वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर उरमौरा में लगभग 2 फीट तक पानी भर गया, जिससे सड़कें डूब गईं और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. ग्रामीण सड़कों पर पानी भरने से लोग अपने घरों में फंसे रहे. पिछले 24 घंटे में भारी बारिश बीते 24 घंटों में सोनभद्र जिले में सबसे ज्यादा बारिश दुद्धी तहसील में 95 एमएम दर्ज की गई, जबकि रॉबर्ट्सगंज में 82 एमएम, ओबरा में 48 एमएम और घोरावल में 35 एमएम वर्षा हुई. इससे पहले 23 अगस्त को 188 एमएम बारिश दर्ज की गई थी. पिछले तीन दिनों में कुल 470 एमएम बारिश हुई, जो औसतन 157 एमएम प्रति दिन है. बांधों का जलस्तर और खतरे की स्थिति नगवां बांध के गेट खोलने से कर्मनाशा नदी में पानी का स्तर तेजी से बढ़ा है, जिससे चंदौली जिले के कई तटीय क्षेत्र प्रभावित होंगे. धनरौल बांध से 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया, और अगर बाणसागर बांध से भी पानी छोड़ा जाता है, तो सोन नदी में बाढ़ की स्थिति और भी भयावह हो सकती है. सोन नदी फिलहाल पूरे उफान पर है, जिससे आस-पास के क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. Tags: Local18, Sonbhadra NewsFIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 17:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed