गांव के दौरे पर निकले मंत्री नजारा देखते ही हुए आग बबूला अधिकारियों को फटकारा

Kannauj Latest News: यूपी के कन्नौज में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मंत्री असीम अरुण भूकंप से प्रभावित गांवों में दौरे पर अचानक निकल गए. जहां का नजारा देख योगी के मंत्री आग बबूला हो गए और अधिकारियों पर जमकर बरसे. आइए जानते हैं पूरा मामला.

गांव के दौरे पर निकले मंत्री नजारा देखते ही हुए आग बबूला अधिकारियों को फटकारा
कन्नौज. यूपी के कन्नौज में उस वक्त अफसरों की आफत आ गई, जब योगी के मंत्री प्राकृतिक आपदा प्रभावित गांवो के दौरे पर निकले. मदद के लिये सर्वें करने में लापरवाही पर योगी सरकार के मंत्री ने संबंधित अफसरों को जमकर फटकार लगायी है. पूर्व आईपीएस और कन्नौज सदर विधायक असीम अरुण आपदा पीड़ितों की शिकायत पर प्रभावित गांवो के दौरे पर निकले थे, यहां हालात बदतर देख उनका पारा चढ़ गया और प्रशासनिक अफसर व लेखपाल को ग्रामीणों के सामने ही फटकार लगा दी. लापरवाही पर अफसरों को फटकार लगाने का योगी के मंत्री असीम अरुण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कन्नौज के सदर तहसील क्षेत्र के अनौगी, फरिकापुर, पचपुखरा, जमला और पचायपुरवा में 4 दिन पहले आये 15 सेकेण्ड के विचित्र तूफान ने जमकर तबाही मचाई थी. 4 दिन बीतने के बाद भी इन गांवो में कोई राहत कार्य नहीं चालू हुआ. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक व योगी सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण से की. लड़के ने प्यार से युवती को बोला- ‘आर्मी में अफसर हूं’, शादी के बाद पता चली सच्चाई, उजड़ गई जिंदगी ग्रामीणों की शिकायत पर मंत्री आज तूफान से प्रभावित गांवो में पहुंचे. यहां की बदहाली देखकर उनका पारा चढ़ गया. उन्होने बीडीओ, लेखपाल सहित मौजूद सभी अफसरों को जमकर फटकार लगायी और उन्हें उनका काम याद दिलाया. मुख्यमंत्री योगी के खास लोगों में शुमार मंत्री असीम अरुण अपनी ईमानदारी के लिये जाने जाते हैं. जिस तरह लापरवाही पर अफसरों को फटकार लगाते हुए वह उन्हें उनका काम याद दिला रहे हैं, वह भृष्टाचार पर शिकंजा कसने की योगी सरकार कि जीरो टॉलरेंस नीति को और मजबूत बनाते दिख रहे हैं. खतरे में ताजमहल? मुमताज-शाहजहां की कब्र पर दिखा कुछ ऐसा, हिल गई CISF, भागकर पहुंची ASI मंत्री ने अधिकारियों से बोला कि आप तूफान के 24 घंटे बाद क्यों आए, प्राकृतिक आपदा की जिम्मेदारी आपकी है, जानकारी आप दोगे. मंत्री आगे कहते हैं कि गलती भी कर रहे हैं और झूठ भी बोल रहे हैं? वह अधिकारियों से आगे कहते हैं कि आपको सेवा करने के लिये दिया गया है आप सेवा कीजिए. आप प्रशासनिक सेवा में हैं प्रशासनिक सेवा दीजिए. Tags: Kannauj news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 22:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed