अब पार्टी और फंक्शन करना हुआ आसान नगर निगम किराए पर देगा बर्तन
अब पार्टी और फंक्शन करना हुआ आसान नगर निगम किराए पर देगा बर्तन
Ghaziabad Nagar Nigam: गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के लिए फंक्शन या मीटिंग के लिए किराए पर बर्तन बैंक से बर्तन दिए जाएंगे. इससे शहर में कचरा भी नहीं बढ़ेगा और निवासियों को बड़े फंक्शन में बजट मैनेजमेंट का भी लाभ मिलेगा.
विशाल झा/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद को उत्तर प्रदेश का द्वार कहा जाता है. एक समय था, जब ये शहर बढ़ते हुए क्राइम के लिए हमेशा चर्चाओं में बना रहता था, लेकिन अब यहां के बढ़ते प्रदूषण के कारण गाजियाबाद चर्चाओं का केंद्र बना रहता है. शहर में बड़े-बड़े कंक्रीट की बिल्डिंग तेजी से बढ़ रही है और पर्यावरण के लिए उपयुक्त बड़े पार्क या फिर सरोवर भी घट रहे है.
शहर में प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण प्लास्टिक भी है. अब गाजियाबाद नगर निगम प्लास्टिक के मुख्य अभियान को सफल बनाने के लिए जिला वासियों के बीच एक नई मुहिम लेकर आई है. ताकि शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाया जा सके.
प्लास्टिक के बर्तन से बिगड़ रही थी शहर की तबियत
दरअसल, अब तक छोटे या बड़े फंक्शन में लोगों के जलपान की व्यवस्था के लिए प्लास्टिक के गिलास और बर्तनों का इस्तेमाल करना आम हो गया था, लेकिन कार्यक्रम खत्म होने के बाद सड़कों पर प्लास्टिक का ढेर लग जाता था. कई बार इस कूड़े को रिसाइकल भी नहीं किया जा सकता था और
ये आसपास के ग्रीन बेल्ट में भी गंदगी का एक प्रमुख कारण बन रहा था.
इसे देखते हुए गाजियाबाद नगर निगम ने अपने बर्तन बैंक से लोगों को साधारण किराए पर बर्तन उपलब्ध कराने के लिए मुहिम शुरू की है. इस मुहिम को समझने के लिए हमारी टीम ने चर्चा की गाजियाबाद की वर्तमान महापौर सुनीता दयाल से.
पहले सरकारी कार्यकर्मों में इस्तेमाल होते थे बर्तन
महापौर सुनीता दयाल बताती हैं कि गाजियाबाद बर्तन बैंक के पास अभी करीब 1500 से 2000 बर्तन मौजूद हैं.अब तक इन बर्तनों का इस्तेमाल किसी सरकारी कार्यक्रम में हुआ करता था, लेकिन अब यह यहां के निवासियों को भी देने की अपील की गई है. इन बर्तन के लिए किराया मात्र 2.5 रुपए प्रति बर्तन रखा गया है.
उन्होंने बताया कि बड़े-बड़े आयोजनों में बर्तन की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी डिपाजिट भी आयोजक को नगर निगम में देना होगा. इस शहर को प्लास्टिक के कचरे से काफी हद तक निजात दिला पाएगा. जिनको भी बर्तन के लिए जानकारी लेनी है. वह गाजियाबाद के नगर आयुक्त के सरकारी नंबर पर ( 81780 18383) संपर्क कर सकते हैं.
Tags: Ghaziabad News, Ghaziabad News Today, Local18FIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 16:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed