9 मशालों के साथ अमरावती के युवक ने किया मल्लखंभ पर हैरतअंगेज प्रदर्शन

उमेश ने सर पर 3 तथा मुंह, हाथ और पैर में 2 - 2 मशाल लेकर सभी करतब दिखाए. लोकल 18 से खास बातचीत में उमेश ने बताया की वह जब 5 साल के थे, तबसे मल्लखंभ कर रहे हैं. वह बचपन में अपने गांव में मल्लखंभ सीखते थे.

9 मशालों के साथ अमरावती के युवक ने किया मल्लखंभ पर हैरतअंगेज प्रदर्शन
झांसी . झांसी में एक तरफ जहां बुंदेलखंड के 350 खिलाड़ियों ने मल्लखंभ का विश्व रिकॉर्ड बनाया, तो वहीं एक युवक ने अपने कारनामे से सबको अपना फैन बना लिया. महाराष्ट्र के अमरावती से आए उमेश कदंब ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जो लगभग नामुमकिन है. उमेश ने 9 जलती हुई मशाल लेकर मल्लखंभ पर योग किया. उन्होंने अपने सभी करतब मशाल लेकर ही किए. मशाल लेकर वह 20 मिनट तक करतब दिखाते रहे. उमेश ने सर पर 3 तथा मुंह, हाथ और पैर में 2 – 2 मशाल लेकर सभी करतब दिखाए. लोकल 18 से खास बातचीत में उमेश ने बताया की वह जब 5 साल के थे, तबसे मल्लखंभ कर रहे हैं. वह बचपन में अपने गांव में मल्लखंभ सीखते थे. इसके बाद उन्होंने गांव के बीच होनी वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना शुरू किया. यहां उन्होंने अपनी कला से सबका दिल जीत लिया. इसके बाद वह मुंबई आ गए. यहां भी उन्होंने मल्लखंभ की प्रैक्टिस जारी रखी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जलवा दिखाने की तैयारी उमेश ने बताया कि जलते मशाल को लेकर मल्लखंभ में करतब दिखाने की प्रैक्टिस वह पिछले 10 से कर रहे हैं. कई बार वह चोटिल भी हुए. एक दो बार जल भी गए. लेकिन हार नहीं मानी. काफी मेहनत के बाद उन्होंने यह करतब करने में सफलता पाई है. उमेश ने बताया कि इस पूरे सफर में उनके माता पिता ने उनका बहुत साथ दिया. अब वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मल्लखंभ की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे हैं. Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 15:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed