समर वेकेशन में यहां चलेगी स्पेशल क्लास सुधरेगा स्टूडेंट का स्किल डेवलपमेंट
समर वेकेशन में यहां चलेगी स्पेशल क्लास सुधरेगा स्टूडेंट का स्किल डेवलपमेंट
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में संचालित तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल में समर वेकेशन के दौरान स्पेशल क्लासेज चलाई जाएगी. ताकि जो भी युवा टेक्निकल रूप से कमजोर रह गए हैं वह सभी भी विषय पर अपनी अच्छी पकड़ कर पाए.
विशाल भटनागर/मेरठ. गर्मी के दिनों में देखने को मिलता है. जैसे ही शिक्षण संस्थानों में छुट्टियां होती है. तो युवा इधर-उधर घूमने के लिए जाते हैं. लेकिन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में संचालित तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल में एक अलग ही मुहिम देखने को मिल रही है. जहां स्टूडेंट के लिए समर वेकेशन में खास तौर पर इंटर्नशिप प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है. जिसमें टीचर्स स्टूडेंट छुट्टियों के दिनों में भी पत्रकारिता एवं फिल्म प्रोडक्शन से संबंधित विषय पर अध्ययन करते हुए दिखाई देंगे.
तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के डायरेक्टर प्रो. प्रशांत कुमार ने लोकल- 18 से खास बातचीत करते हुए बताया की स्टूडेंट के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम काफी अहम होता है. क्योंकि इसमें किताबी ज्ञान से अलग प्रैक्टिकल करने के लिए युवाओं को काफी अवसर मिलते हैं. इतनी बातों को ध्यान में रखते हुए युवाओं के लिए यह प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है. इससे जो भी युवा टेक्निकल रुप से विषयों में कमजोर है. उन सभी युवाओं को विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह इंटर्नशिप प्रोग्राम विषय में जो अलग से संस्थानों में कराया जाता है. उससे अलग है.
इस तरह आयोजित होगी कक्षाएं
प्रो. प्रशांत कुमार की माने तो शैक्षिक स्टाफ और स्टूडेंट की संख्या को देखते हुए तीन जून से शुरू हो रहे इंटर्नशिप प्रोग्राम को 15 -15 दिन के लिए दो भागों में डिवाइड किया गया है. ताकि टीचर और स्टूडेंट छुट्टियों का भी आनंद ले सके. वह अपनी पढ़ाई को भी जारी रख सके. उन्होंने बताया कि कैंपस परिसर में संचालित विभिन्न विभागों के अगर बात की जाए तो पहली बार पत्रकारिता विभाग में ही इस तरीके के कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. बताते चलें कि डिपार्मेंट की इस पहल से स्टूडेंट भी खुश नजर आ रहे हैं.
Tags: Local18, Meerut newsFIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 16:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed