यूपी के इस जिले में बना राष्ट्रीय स्तर का बॉक्सिंग रिंग

सहारनपुर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में तैयार हुआ बॉक्सिंग रिंग 2 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से बनाया गया है. यह प्रदेश का लखनऊ के बाद दूसरा ऐसा बॉक्सिंग रिंग है जिसमें खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के बॉक्सिंग रिंग में खेलने जैसा महसूस करेंगे.

यूपी के इस जिले में बना राष्ट्रीय स्तर का बॉक्सिंग रिंग
अंकुर सैनी/सहारनपुर: सहारनपुर के बॉक्सिंग खिलाड़ी लंबे समय से बॉक्सिंग रिंग की मांग कर रहे थे, लेकिन उनको स्टेडियम में खुले आसमान के नीचे बॉक्सिंग कराई जा रही थी. लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार बॉक्सिंग खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी आ ही गई. सहारनपुर स्मार्ट सिटी के तहत लगभग 2 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से खिलाड़ियों के लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में बॉक्सिंग रिंग बनकर तैयार हो चुका है. इस बॉक्सिंग रिंग में पहली प्रतियोगिता 3 अगस्त को होगी, जिसमें बॉक्सर नीरज गोयत जो कि बिग बॉस OTT 3 का हिस्सा हैं, वो यहां पर आएंगे और बॉक्सिंग खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे. बॉक्सिंग रिंग में किस तरह की रहेंगी सुविधाएं सहारनपुर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में तैयार हुआ बॉक्सिंग रिंग 2 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से बनाया गया है. यह प्रदेश का लखनऊ के बाद दूसरा ऐसा बॉक्सिंग रिंग है जिसमें खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के बॉक्सिंग रिंग में खेलने जैसा महसूस करेंगे. वही बॉक्सिंग हाल को AC हाल बनाया गया है. दर्शकों के लिए स्पेशल चेयर लगाई गई है. रेफरी के लिए अच्छी सुविधा रखी गई है, लाइट की व्यवस्था भी ऐसी रखी गई है, जो खिलाड़ियों की आंखों में नहीं चुभेगी. वहीं दोनों तरफ से बॉक्सिंग हाल की दीवार शीशे की बनाई गई है. खेल अधिकारी अनिमेष सक्सेना बताते हैं कि लंबे समय से सहारनपुर में बॉक्सिंग रिंग की मांग बॉक्सिंग खिलाड़ियों के द्वारा की जा रही थी, इस मांग को स्मार्ट सिटी के तहत पूरा किया गया है. बॉक्सिंग रिंग के बनने से आसपास के कई जनपदों के बॉक्सिंग खिलाड़ी यहां पर अपनी राष्ट्रीय स्तर की तैयारी कर सकते हैं. जल्दी ही स्मार्ट सिटी के द्वारा इस बॉक्सिंग रिंग को स्टेडियम को हैंडोवर किया जाएगा. जिसके बाद बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी अपना दमखम दिखा सकेंगे. Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 10:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed