IIT में किन-किन लेवल पर होती है एंट्रीकौन से Entrance Exams को करना होगा पास

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) से पढ़ाई करने का सपना हर कोई देखता है. लेकिन यह सपना कुछ लोगों का पूरा हो पाता है. अगर आप भी IIT से पढ़ाई करने के बारे में सोच रहे हैं, तो यहां कई लेवल पर एंट्री होती है.

IIT में किन-किन लेवल पर होती है एंट्रीकौन से Entrance Exams को करना होगा पास
अक्सर देखा गया है कि कक्षा 11वीं में कई बच्चे नॉन-मेडिकल स्ट्रीम चुन लेते हैं, उनमें से कुछ बच्चे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) से पढ़ाई करने के बारे में सपना देखते हैं. इस सपने को पूरा करने के लिए कई लेवल पर एंट्री गेट है, जिसे पार करना बहुत जरूरी होता है. इनके माध्यम से कोई भी उम्मीदवार IIT से पढ़ाई कर सकते हैं. आइए इन सभी परीक्षाओं के बारे में विस्तार से जानते हैं. आईआईटी में अंडर ग्रेजुएट लेवल पर एंट्री  JEE एडवांस IIT में एडमिशन के लिए JEE एडवांस दूसरा चरण है. उम्मीदवारों को JEE (मेन) के BE या BTech पेपर में टॉप 2,50,000 सफल उम्मीदवारों (सभी श्रेणियों सहित) में से एक होना चाहिए. एक उम्मीदवार लगातार दो वर्षों में अधिकतम दो बार JEE (एडवांस्ड) का प्रयास कर सकता है. JEE (एडवांस्ड) में कुल अंकों के आधार पर रैंक लिस्ट तैयार की जाती है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मेन और एडवांस्ड) उन छात्रों के लिए है जो बीटेक, बीएस, डुअल डिग्री और आईडीडीडीपी प्रोग्रामों के लिए आवेदन करना चाहते हैं. एक बार जब कोई उम्मीदवार जेईई एडवांस में सफल हो जाता है तो वह आईआईटी में एडमिशन पाने के लिए योग्य हो जाता है. UCEED अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिज़ाइन (UCEED) आईआईटी में बीडीएस कोर्सेज के लिए है. छात्र जो कक्षा 12वीं (या समकक्ष) पास कर चुके हैं या किसी भी स्ट्रीम में उपस्थित हो रहे हैं, वे यूसीईईडी के लिए शामिल हो सकते हैं. एक छात्र अधिकतम दो बार दे सकता है. आईआईटी में पोस्ट ग्रेजुएट लेवल पर एंट्री GATE ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) एक नेशनल लेवल की परीक्षा है, जो इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्ट, साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स और ह्यूमैनिटीज में विभिन्न ग्रेजुएट विषयों की व्यापक समझ का परीक्षण करती है. GATE 2025 के लिए परीक्षा 1 से 16 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी और इसके लिए पंजीकरण शुरू हो गया है. JAM संयुक्त प्रवेश परीक्षा मास्टर्स (JAM) के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है और यह 11 अक्टूबर को समाप्त होगा. JAM के जरिए IIT, IISc और अन्य सहयोगी संस्थानों द्वारा पेश किए जाने वाले विभिन्न साइंस और प्रौद्योगिकी विषयों में MSc और एकीकृत PhD प्रोग्रामों में प्रवेश पा सकते हैं. CEED डिजाइन के लिए कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEED) उन छात्रों के लिए है जो IIT में MDes, PhD प्रोग्राम जैसे कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं. परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त किए गए अंक एक वर्ष के लिए वैध होते हैं. आईआईटी में पीएचडी लेवल पर एंट्री आईआईटी में पीएचडी कोर्सेज के लिए मानदंड और योग्यता अलग-अलग हैं. छात्रों से अनुरोध है कि वे कोर्स, योग्यता और परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट को चेक करें. ये भी पढ़ें… IIT Kanpur से किया बीटेक, तैयारी के लिए की सेल्फ स्टडी, UPSC क्रैक करके ऐसे बने IAS Officer Indian Navy में बिना लिखित परीक्षा के पाएं नौकरी, 12वीं पास के लिए मौका, 69100 मिलेगी सैलरी Tags: Iit, JEE ExamFIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 19:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed