पंजाब: पहला हाईटेक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर 1400 कैमरे करेंगे लुधियाना शहर की निगरानी
पंजाब: पहला हाईटेक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर 1400 कैमरे करेंगे लुधियाना शहर की निगरानी
पंजाब सरकार (Punjab Government) ने लुधियाना (Ludhiana) शहर की व्यापक निगरानी के लिए पंजाब का पहला हाईटेक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित कर दिया है. इस सेंटर को स्थापित करने के लिए 35.96 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं.
हाइलाइट्सपंजाब सरकार ने लुधियाना शहर की व्यापक निगरानी के लिए उठाया कदमलुधियाना में पंजाब का पहला हाईटेक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर 1400 सीसीटीवी कैमरों से होगी शहर की निगरानी
एस. सिंह
चंडीगढ़. पंजाब सरकार (Punjab Government) ने लुधियाना (Ludhiana) शहर की व्यापक निगरानी के लिए पंजाब का पहला हाईटेक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित कर दिया है. इस सेंटर में शहर की निगरानी के लिए लगभग 1401 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इस सेंटर को स्थापित करने के लिए 35.96 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. नगर निगम के जोन- डी दफ़्तर से इसका संचालन किया जाएगा. इंटेगरेटिड कमांड एंड कंट्रोल सैंटर ( आईसीसीसी) ट्रैफिक, कानून व्यवस्था, एलईडी लाइटों की निगरानी, एसटीपी, सीईटीपी, छत वाले सोलर पैनल, नाजायज कब्ज़े और नगर निगम के राजस्व वसूली की निगरानी में सहायक सिद्ध होगा.
कैसे और क्या काम करेगा सेंटर
इसके अलावा इस सेंटर से प्रापर्टी टैक्स, वाटर एंड सिवरेज, डिस्पोजल, पालतू जानवरों की रजिस्ट्रेशन, काओ-सैस इकट्ठा करना, मूल्यांकन और फ़ैसले लेना, सीपीसीबी और पीपीसीबी से प्राप्त डेटा के साथ हवा की गुणवत्ता को मापना, ठोस अवशेष वाले ट्रकों, नगर निगम के वाहनों की निगरानी के लिए वाहन ट्रैकिंग सिस्टम ( जीपीएस), सीटी बस सेवाएं और अन्य सहूलतें मुहैया कराई जाएंगी. शहर में 300 और कैमरे भी लगाए जा रहे हैं जोकि आईसीसी सेंटर के साथ जुड़े होंगे. यह नए कैमरे सेकंडरी प्वाइंटों से कूड़ा इकट्ठा करने वाले, बूड्डे नाले के कम्पैकटर, आवारा पशु, राजस्व वसूली जैसे कि जीआईएस नक्शों के साथ एकीकरण के बाद यूआईडी नम्बर प्लेटों को लागू करने के बाद प्रॉपर्टी टैक्स और पानी के टैक्सों की निगरानी करने में भी मदद करेंगे.
30 वाहन माऊंटड कैमरा सिस्टम
पुलिस और नगर निगम के वाहनों पर 30 वाहन माऊंटड कैमरा सिस्टम भी लगाए जा रहे हैं, जोकि शहर में नाजायज कब्ज़े हटाने/ प्रदर्शन/जनतक इकट्ठ/ कार्यों के दौरान लाइव वीडीओग्राफी के द्वारा निगरानी रखने में मदद करेंगे. कैबिनेट मंत्री निझ्झर ने कहा कि 200 मीटर की रेंज वाले 600 बाहरी आईआर इलूमीनेटर जीरो विजीबिलटी के दौरान भी बेहतर निगरानी को यकीनी बनाऐंगे. इससे शहर में सुरक्षा की स्थिति को बढ़ाने में मदद मिलेगी और हमें उम्मीद है कि लोग अपने आप को और ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Ludhiana, Punjab GovernmentFIRST PUBLISHED : August 03, 2022, 18:21 IST