81 संसोधनों के बाद केंद्र ने वापस लिया पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन बिल

Personal data protection bill withdrawn: केंद्र सरकार ने पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन बिल वापस ले लिया है. इस बिल को लेकर संसद की संयुक्त समिति ने 81 संशोधन प्रस्ताव दिए थे.

81 संसोधनों के बाद केंद्र ने वापस लिया पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन बिल
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन बिल आखिरकार वापस ले लिया है. इस बिल पर संसद की संयुक्त समिति ने 81 संशोधन प्रस्ताव दिए थे जिसके बाद सरकार ने इसे वापस लेना ही बेहतर समझा. हालांकि अभी सार्वजनिक रूप से इस बिल को लेकर कोई बयान नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कि 81 संशोधनों और 12 सिफारिशों के बाद केंद्रीय मंत्री अश्वनि वैष्णव इस बिल को लोकसभा में वापस लेने के लिए प्रस्ताव लेकर आएंगे. किसी के व्यक्तिगत डाटा का इस्तेमाल कंपनियां और सरकार किस तरह करें, इसे रेगुलेट करने के लिए इस बिल को लाया गया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : August 03, 2022, 18:18 IST