नेपाल में भारतीय टूरिस्ट बस हादसा: 15 की मौत 16 घायल जानें ड्राइवर का हाल
नेपाल में भारतीय टूरिस्ट बस हादसा: 15 की मौत 16 घायल जानें ड्राइवर का हाल
इस हादसे के बाद जिलाधिकारी महाराजगंज अनुनय झा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को गंभीरता से लिया है. उन्होंने तुरंत महाराजगंज के नौतनवा एसडीएम और सीओ को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया है
अयोध्या: नेपाल के तनहू जिले में आबुखैरेनी नगर पालिका के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें पोखरा से काठमांडू जा रही एक भारतीय टूरिस्ट बस नदी की गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 15 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हो गए. घायलों को तुरंत रेस्क्यू कर हेलीकॉप्टर से काठमांडू भेजा गया. बताया जा रहा है कि बस में करीब 42 यात्री सवार थे, जो भारत के महाराजगंज के निवासी थे. घटना के बाद नेपाली सेना, सशस्त्र पुलिस बल, और स्थानीय पुलिस के जवानों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है.
इस हादसे के बाद जिलाधिकारी महाराजगंज अनुनय झा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को गंभीरता से लिया है. उन्होंने तुरंत महाराजगंज के नौतनवा एसडीएम और सीओ को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया है, ताकि भारतीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर जायजा ले सके और भारतीय पर्यटकों का समुचित इलाज सुनिश्चित कर सके. इसके अलावा, सोनौली बॉर्डर पर एम्बुलेंस भी तैयार रखी गई है, जिससे केंद्र और राज्य सरकार से निर्देश मिलने पर आवश्यक कदम उठाए जा सकें.
डीएम का बयान
महाराजगंज के डीएम अनुनय झा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि नेपाल में भारतीय यात्रियों से भरी एक बस नदी में गिर गई है. इस बस में 42 लोग सवार थे, जो महाराष्ट्र से आए थे. बस का संचालन और कंडक्टर उत्तर प्रदेश के हैं. सूचना मिलते ही केंद्र सरकार, राज्य सरकार, और नेपाल दूतावास से संपर्क किया गया. मौके पर एसडीएम नौतनवा और एसएचओ सोनौली को भेजा गया है. दूतावास से संकेत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बस संचालक का बयान
बस के मालिक विष्णु केसरवानी ने बताया कि उनकी कंपनी से दो टेंपो ट्रैवलर और एक बस नेपाल के लिए रवाना हुई थी. इस बस ने इलाहाबाद से महाराष्ट्र के यात्रियों को पिकअप किया और उन्हें चित्रकूट, अयोध्या, और गोरखपुर होते हुए लुंबिनी ले गई. वहां से यह यात्री पोखरा होते हुए काठमांडू जा रहे थे, जब यह हादसा हुआ. बस के खाई में गिरने से 15 से 18 लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल, ड्राइवर की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
Tags: Local18, Nepal NewsFIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 08:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed