अब ब्यूटी पॉर्लर जाने का झंझट खत्म यहां सिर्फ 61 रुपए में होगा त्वचा का इलाज
अब ब्यूटी पॉर्लर जाने का झंझट खत्म यहां सिर्फ 61 रुपए में होगा त्वचा का इलाज
प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में त्वचा रोग विभाग में स्किन की टैनिंग, कील-मुंहासे, मस्से आदि को हटाने के लिए एक आधुनिक मशीन लगाई गई है.
रजनीश यादव/ प्रयागराज: उत्तर भारत के लोग गर्मियों के दिनों में तेज धूप से अपनी स्किन को बचाने के लिए कई प्रकार के सनस्क्रीन लोशन लगते हैं. वहीं चेहरे को भी सूती कपड़े से बांधकर चलते हैं, जिससे कि उनकी स्किन पर टैनिंग ना आने पाए. लोग इस कदर अपनी त्वचा की देखभाल करते हैं. फिर भी उनके शरीर में चेहरे पर कई प्रकार की त्वचा रोग से संबंधित समस्याएं हो जाती हैं. जैसे कि चेहरे पर कील-मुंहासे आना. वहीं बॉडी में मस्सा निकालना. अब इस तरह की समस्याओं से आपको सस्ते में प्रयागराज के इस अस्पताल में इलाज की सुविधा मिल जाएगी.
इस अस्पताल लगी है हाइड्रा फेशियल मशीन
प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में त्वचा रोग विभाग में स्किन की टैनिंग, कील-मुंहासे, मस्से आदि को हटाने के लिए एक आधुनिक मशीन लगाई गई है. जिसका नाम है हाइड्रा फेशियल. यह मशीन पानी की धार के साथ सीरम को लेकर त्वचा की टैनिंग, कील ,मुंहासे को हटाने में मदद करती है. त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ अमित शेखर बताते हैं कि रोज लगभग 30 से अधिक मरीजों का फेशियल किया जाता है. इसके लिए जो सरकारी खर्च निश्चित है उतना ही देना होता है.
महिलाओं को मिलेगा बंपर लाभ
अक्सर देखा जाता है की फेशियल के नाम पर महिलाओं को ब्यूटी पार्लर में कई प्रकार के रासायनिक लेप लगाकर सुंदर बनाने का प्रयास किया जाता है. कभी-कभी यह रासायनिक उपचार उनके ऊपर सूट नहीं करता और स्किन टैनिंग हो जाती है. इसीलिए हम लोग हाइड्रा फेशियल मशीन में महिलाओं की स्किन की गुणवत्ता को देखकर सुझाव देते हैं. जहां महिलाओं को ब्यूटी पार्लर में जाकर मेकअप के नाम पर हजार रुपए का खर्चा आ जाता है. वहीं प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में मात्र ₹5 में ही इनका स्किन का पूरा ख्याल रख लिया जाता है.
61 रुपये में कराएं इलाज
हाइड्रा फेशियल मशीन से कील मुंहासे निकलवाने के लिए आपको 61 रुपए का पर्चा कटवाना पड़ता है. उसके बाद डॉक्टर की सलाह के बाद ही आपके कील मुंहासे, मस्से आदि को शरीर से निकालने का काम किया जाता है. जहां हाइड्रा फेशियल मशीन से फेशियल करने का निजी अस्पतालों एवं ब्यूटी पार्लर में 2000 से ₹3000 तक का चार्ज लेते हैं. वहीं यहां पर कंप्लीट फेशियल का ₹500 चार्ज होता है. इसी के चलते यहां पर त्वचा रोग विभाग में मरीजों की संख्या अधिक देखने को मिलती है.
हाइड्रा फेशियल के बाद बरतनी है यह सावधानी
डॉ अमित शेखर बताते हैं कि हाइड्रा फेशियल करने के बाद महिला एवं पुरुषों को डॉक्टर के बताए गई सलाह को ध्यान देनी चाहिए. जैसे कि दिन में दो बार ठंडे पानी से मुंह धुलना. डॉक्टर के द्वारा दिए गए दवा को समय पर लेना और डॉक्टर जितनी बार सेटिंग के लिए बुलाए जरूर आएं.
Tags: Hindi news, Local18, Skin careFIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 08:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed