7 साल पहले बनी थी दुनिया की सबसे महंगी फिल्‍म कल्कि से भी 6 गुना ज्‍यादा

World most Expensive Film : सिनेमाघरों में धूम मचा रही कल्कि को भारत की सबसे महंगी फिल्‍म बताया जा रहा है. लेकिन, क्‍या आपको पता है कि दुनिया की सबसे महंगी फिल्‍म कौन सी है. आपके जेहन में अगर अवेंजर्स और अवतार का नाम आ रहा है तो यह पूरी तरह गलत है.

7 साल पहले बनी थी दुनिया की सबसे महंगी फिल्‍म कल्कि से भी 6 गुना ज्‍यादा
हाइलाइट्स हॉलीवुड की इस फिल्‍म का बजट कल्कि से भी 6 गुना ज्‍यादा था. कल्कि को 600 करोड़ रुपये में तैयार किया गया है. सबसे महंगी फिल्‍म थी स्‍टार वार सीरीज की 'द फोर्स अवेकन' थी. नई दिल्‍ली. बॉक्‍स ऑफिस पर धूम मचा रही कल्कि (Kalki 2898 AD) को भारत की सबसे महंगी फिल्‍म माना जा रहा है. अपने खर्चें के मुताबिक यह फिल्‍म कमाई भी कर रही है और इससे पहले बनी सबसे महंगी फिल्‍म आरआरआर को पीछे भी छोड़ दिया. लेकिन, क्‍या आपको पता है कि दुनिया की अब तक की सबसे महंगी फिम कौन सी है और इसने बॉक्‍स ऑफिस पर कितनी कमाई की थी. इतना आप जरूर समझ गए होंगे यह हॉलीवुड की फिल्‍म है, लेकिन न तो अवतार है और न ही अवेंजर्स. यह एक सीरीज फिल्‍म का हिस्‍सा थी और इतिहास बना गई. हॉलीवुड की इस फिल्‍म का बजट कल्कि से भी 6 गुना ज्‍यादा था. आपको बता दें कि कल्कि को 600 करोड़ रुपये में तैयार किया गया है. इससे पहले सबसे महंगी फिल्‍म आरआरआर थी, जिसे 550 करोड़ रुपये में बनाया गया था. वहीं, आदिपुरुष को 500 करोड़ में तो शाहरुख की फिल्‍म जवान को 300 करोड़ में बनाया गया. पठान का बजट था 250 करोड़ रुपये और हाल में आई रणवीर कपूर की सफल फिल्‍म एनीमल का बजट 100 करोड़ रहा था. अगर इन सभी फिल्‍मों का बजट जोड़ दिया जाए तो भी 2,300 करोड़ ही बनते हैं, जबकि दुनिया की सबसे महंगी फिल्‍म का बजट इससे भी 1,400 करोड़ रुपये ज्‍यादा था. ये भी पढ़ें – भारत की सबसे सुस्‍त ट्रेन! पैदल चलने वाला भी निकल जाए आगे, 46 किलोमीटर जाने में लग जाते हैं 5 घंटे 15 साल बाद हुई थी रिलीज दुनिया की सबसे महंगी फिल्‍म थी स्‍टार वार सीरीज की ‘द फोर्स अवेकन’, जिसे बनाने में 44.7 करोड़ डॉलर खर्च हुए. इसे आज के भारतीय रुपये में देखें तो 3,710 करोड़ रुपये आता है. स्‍टार वार सीरीज की यह सातवीं फिल्‍म थी और 15 साल बाद थियेटर में पहुंची थी. इस फिल्‍म ने इससे पहले बनी हॉलीवुड की तमाम महंगी फिल्‍मों को पानी पिला दिया. इससे पहले सबसे महंगी फिल्‍म का तमगा Pirates of the Caribbean: On Stranger Tides के नाम था, जो 3,145 करोड़ रुपये में बनी थी. अवेंजर्स : एज ऑफ अल्‍ट्रॉन को 3,029.5 करोड़ रुपये बना गया था. सबसे महंगी फिल्‍म का सबसे बड़ा मुनाफा भी स्‍टार वार सीरीज की यह फिल्‍म महंगी होने के साथ ही सबसे सफल फिल्‍मों में भी शुमार हो गई. इस फिल्‍म ने दुनियाभर के दर्शकों का मन मोहा और बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन 2 अरब डॉलर रहा जो आज रुपये में करीब 16,600 करोड़ बनेगा. इस फिल्‍म को 5 ऑस्‍कर नॉमिनेशन भी मिले थे. भारत की सबसे सफल फिल्‍म कलेक्‍शन के लिहाज से देखें तो भारत की सबसे सफल फिल्‍म ‘दंगल’ को माना जाता है. इस फिल्‍म ने दुनियाभर में 2,000 करोड़ रुपये की कमाई की. बाहुबली के दोनों पार्ट को मिला दिया जाए तो भी कुल कमाई 2,400 करोड़ रुपये ही बनेगी, जो स्‍टॉर वार की सबसे महंगी फिल्‍म की प्रोडक्‍टशन कॉस्‍ट से भी काफी पीछे है. Tags: Business news, Hollywood movies, List of most expensiveFIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 15:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed