कांग्रेस सरकार बनी तो दिल्लीवाले टिकने नहीं देंगे BJP नेता का वायरल बयान
कांग्रेस सरकार बनी तो दिल्लीवाले टिकने नहीं देंगे BJP नेता का वायरल बयान
Haryana Elections: हरियाणा के वित्त मंत्री की ओर से भिवानी में एक जनसभा में दिए गए बयान का वीडियो वायरल हुआ है. जेपी दलात ने एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनने का दावा किया है.
भिवानी. हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए सियासी रैलियों का दौर शुरू हुआ है. सभी दलों के नेता अब जनसभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में 25 अगस्त को लाहारू में भाजपा नेता और सीएम नायब सिंह सैनी की रैली होने जा रही है. लेकिन इससे पहले ही, हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल का एक बयान वायरल हुआ है. जेपी दलाल भिवानी में सीएम की लोहारू रैली के लिए न्यौता देने के लिए सिवानी मंडी अग्रसेन भवन पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है.
जेपी दलाल ने कहा कि हमारी सरकार हरियाणा में बनेगी और अगर राम भगवान रूठ गए और किसी तरीके से सरकार नहीं बनी तो भी हमारे दिल्ली वाले 6 महीने से ज्यादा बनी हुई सरकार को टिकने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि उम्मीद थी, 25 अगस्त के बाद आचार संहिता आएगी, लेकिन यह थोड़ी पहले आ गई. थोड़े बहुत बालक बहला रखे हैं और लोग कह रहे हैं कांग्रेस आवेगी. मैं कहता हूं कि अगर भगवान नाराज हो गया. अगर भूंडली बन भी गई तो म्हारे दिल्ली वाले छह महीने नहीं पकड़ण देंगे.
बीजेपी सरकार ने हर क्षेत्र का विकास करवाया- दलाल
वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने हर क्षेत्र का बिना भेदभाव सर्वांगीण विकास करवाया है, हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य किया है. वित्त मंत्री ने रणजीत चौटाला के भाजपा छोड़ने के मुद्दे पर कहा कि रणजीत चौटाला भाजपा में हैं और वे नाराज नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता पद प्राप्त करने और अपने घर भरने के लिए प्रयासरत रहते हैं और जनता की भलाई से उन्हे कोई लेना देना नहीं है. जेपी दलाल ने कहा कि सरकार ने यहां की नहरों में टेल तक पानी पहुंचाया है.
Tags: Government of Haryana, Haryana BJP, Haryana Election, Haryana election 2024FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 11:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed