Rajasthan: दबंगों से तंग आकर दलित बुजुर्ग ने लगाया मौत को गले आरोप-बेटी पर रखते हैं गंदी नजर

Sriganganagar Crime News: राजस्थान में एक बार फिर से दलित अत्याचारों का बड़ा मामला सामने आया है. प्रदेश के श्रीगंगानगर जिले में एक दलित बुजुर्ग ने दबंगों से परेशान होकर सुसाइड (Suicide) कर लिया. बुजुर्ग ने मौत से पहले इसके लिये गांव के ही तीन लोगों को दोषी ठहराया है. उसका आरोप है कि दबंग उसकी बेटी पर गंदी नजर रखते हैं.

Rajasthan: दबंगों से तंग आकर दलित बुजुर्ग ने लगाया मौत को गले आरोप-बेटी पर रखते हैं गंदी नजर
हाइलाइट्सश्रीगंगानगर के साुदलशहर थाना इलाके से जुड़ा है मामलासादुलशहर अस्पताल की मोर्चरी के आगे धरने पर बैठे ग्रामीण श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर थाना इलाके में दबंगों से परेशान होकर एक दलित बुजुर्ग ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. बुजुर्ग ने जहर तीन दिन पहले खाया था. उसके बाद इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई. घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव से लेने से इनकार कर दिया है. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी और 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग को लेकर सादुलशहर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी के आगे में धरना दे दिया है. पुलिस ग्रामीणों से समझाइश करने में जुटी है. लेकिन अभी तक मामले का सुलटारा नहीं हो पाया है. मृतक का आरोप था कि दबंग बेटी पर गंदी नजर रखते हैं. पुलिस के अनुसार आत्महत्या करने वाला बुजुर्ग ओमप्रकाश मेघवाल सादुलशहर थाना इलाके गांव चमार खेड़ा का रहने वाला था. उसने तीन दिन पहले कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. इस परिजन उसे इलाज के लिये श्रीगंगानगर लाये. ओमप्रकाश को श्रीगंगानगर में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई. इससे परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए. मृतक वीडियो आया सामने बताया जा रहा है कि इस मामले में ओमप्रकाश का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बुजुर्ग ने गांव के ही दो युवक सहित तीन लोगों पर उसकी नाबालिग बेटी पर गंदी नजर रखने और जबरन शादी कराने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. उसने इससे तंग आकर कीटनाशक खाने की बात कही है. यह बात सामने आने पर परिजन और ग्रामीण भड़क गये. वे सादुलशहर में पुलिस कार्रवाई करने की बात को कहकर शव को वहां ले गये. यह हैं प्रदर्शनकारियों की मांगें वहां उन्होंने शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने पुलिस पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है. उन्होंने सादुलशहर थानाधिकारी सहित अन्य दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने, आत्महत्या के लिये उकसाने वाले तीनों आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की है. बहरहाल धरना जारी है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों को समझाने में जुटे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Crime News, Rajasthan news, Sri ganganagar news, Suicide CaseFIRST PUBLISHED : September 18, 2022, 11:54 IST