प्लेन के अंदर स्मोकिंग करते बॉबी की वीडियो पर मचा बवाल बॉडी बिल्डर ने कहा- डमी विमान था

बॉबी के दावों के विपरीत स्पाइस जेट ने वीडियो को उनके विमान SG 706 के अंदर का बताया है. विमान कंपनी के अनुसार यह वीडियो बॉबी द्वारा 20 जनवरी 2020 को बनाया गया था, जिस पर कार्यवाई करते हुए उन्हें 15 दिनों के लिए नो फ्लाइंग लिस्ट में डाल दिया गया था.

प्लेन के अंदर स्मोकिंग करते बॉबी की वीडियो पर मचा बवाल बॉडी बिल्डर ने कहा- डमी विमान था
हाइलाइट्सइंस्टाग्राम पर बॉबी कटारिया के छह लाख 30 हज़ार से भी अधिक फॉलोवर्स हैं. सोशल मीडिया पर बॉबी खुद को यूथ आइकॉन के रूप में दर्शाते हैं.वीडियो वायरल होने के बाद उड्डयन मंत्रालय बॉबी पर ले सकता है एक्शन नई दिल्ली. हरियाणा के बॉडी बिल्डर और इंस्टाग्राम स्टार बॉबी कटारिया इन दिनों अपनी एक वीडियो को लेकर परेशानियों में घिर चुके हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बॉबी को विमान के अंदर लाइटर जलाकर सिगरेट पीते हुए देखा जा सकता है. वीडियो पर बढ़ते विवाद के बाद बॉबी ने यह कहते हुए वीडियो पर किये जा रहे दावों को नकार दिया कि वीडियो उनके एक शूट का हिस्सा थी. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक बॉबी ने कहा है कि जिस विमान में वह सिगरेट जला रहे हैं, वह एक डमी विमान है. बॉडी बिल्डर के अनुसार यह उनकी दुबई शूट का एक हिस्सा था. उन्होंने कहा कि ‘वह पूछना चाहते हैं कि क्या कोई व्यक्ति विमान के अंदर लाइटर ले जा सकता है? साथ ही उन्होंने बताया कि यह वीडियो 2019 या 2020 में बनाई गई थी.’ हालांकि बॉबी के दावों के विपरीत स्पाइस जेट ने वीडियो को उनके विमान SG 706 के अंदर का बताया है. विमान कंपनी के अनुसार यह वीडियो बॉबी द्वारा 20 जनवरी 2020 को बनाया गया था, जिस पर कार्यवाई करते हुए उन्हें 15 दिनों के लिए नो फ्लाइंग लिस्ट में डाल दिया गया था. मसूरी-किमाड़ी मार्ग पर शराब पीने की वीडियो भी वायरल वहीं मसूरी-किमाड़ी मार्ग को अवरुद्ध करते और सार्वजनिक रूप से शराब पीते दिख रहे बॉबी की एक अन्य वीडियो पर भी खूब बवाल मचा है. इस वीडियो पर भी आरोपों को खारिज करते हुए बॉबी ने कहा कि वह शराब नहीं पीते हैं और यह भी उनके शूट का ही हिस्सा रहा होगा. बॉबी की इस वीडियो पर उनके खिलाफ देहरादून पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 342, 336, 290और 510 (शराबी व्यक्ति द्वारा दुराचार) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jyotiraditya ScindiaFIRST PUBLISHED : August 12, 2022, 09:50 IST