रील्स में मंत्र दिल में छलावा सोशल मीडिया पर फैला आस्था का फर्जी कारोबार

Social Media Trends: आस्था और अंधविश्वास के बीच बहुत पतली लकीर होती है. सोशल मीडिया पर ऐसे कई अकाउंट्स हैं, जो खोया हुआ प्यार, पति-पत्नी के रिश्ते में दरार, कारोबार में घाटे की वजह आदि को रोकने और समझने का दावा करते हैं. लेकिन क्या आप इनके पीछे का सच जानते हैं? सोशल मीडिया के इस ट्रेंड पर पढ़िए एक रिपोर्ट.

रील्स में मंत्र दिल में छलावा सोशल मीडिया पर फैला आस्था का फर्जी कारोबार