सिर्फ 10 मिनट में तैयार होगी रसमलाई घर में फैल जाएगी खुशबू मेहमान करते नहीं थकेंगे तारीफ
सिर्फ 10 मिनट में तैयार होगी रसमलाई घर में फैल जाएगी खुशबू मेहमान करते नहीं थकेंगे तारीफ
अगर अचानक घर में खास मेहमान आ जाएं और समझ में न आए कि जल्दी क्या बनाया जाए, तो घबराने की जरूरत नहीं है. किचन में रखी साधारण ब्रेड से भी आप स्वादिष्ट रसमलाई तैयार कर सकती हैं. रांची की प्रसिद्ध कुकिंग एक्सपर्ट शालिनी के अनुसार, यदि घर में ब्रेड, दूध और थोड़ा-सा ड्राई फ्रूट मौजूद है, तो मिठाई बनाने के लिए बाजार जाने की जरूरत नहीं पड़ती. कुछ ही मिनटों में इन आसान चीजों से घर पर ही रसमलाई बनाई जा सकती है, जो मेहमानों को भी बेहद पसंद आएगी.