30 ट्रेनें 3 घंटे की देरी से चल रही हैं घर से निकलने से पहले देखें लिस्‍ट

उत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार कोहरे की वजह से करीब 30 ट्रेनें 3 घंटे से अधिक देरी से रही हैं. यह समय और बढ़ सकता है. ये सभी ट्रेनें देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से दिल्‍ली की ओर आ रही हैं.

30 ट्रेनें 3 घंटे की देरी से चल रही हैं घर से निकलने से पहले देखें लिस्‍ट
Trains late due to fog. कोहरे का कहर उत्‍तर भारत में चलने वाली करीब 30 ट्रेनों पर पड़ा है. दिल्‍ली की ओर आने वाली ये ट्रेनें 3 घंटे से अधिक तक देरी से चल रही हैं. विजीबिलिटी कम होने से कई जगह ट्रेनें धीमीं चल रही हैं. इनमें तेजस राजधानी, श्रमजीवी, प्रयागराज, शिवगंगा समेत कई प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं. रेलवे ने देरी से चल रही ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है. यात्री घर से निकलने से पहले ट्रेनों का शेड्यूल देख लें. उत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार कोहरे की वजह से करीब 30 ट्रेनें 3 घंटे से अधिक देरी से रही हैं. यह समय और बढ़ सकता है. ये सभी ट्रेनें देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से दिल्‍ली की ओर आ रही हैं. रात के समय विजीवि‍लिटी कम रही है. यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की प्राथमिकता है. इस वजह से ट्रेनों को सुरक्षित चलाया जा रहा है. ये ट्रेनें देरी से चल रही हैं 20805 एपी एक्‍सप्रेस, 12391 श्रमजीवी एक्‍सप्रेस, 14117 कालिंदी एक्‍सप्रेस, 12417 प्रयागराज एक्‍सप्रेस,12225 कैफियत एक्‍सप्रेस, 12367 विक्रमशिला एक्‍सप्रेस, 12559 शिवगंगा एक्‍सप्रेस,12329 संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस, 22404 आनंद विहार गरीब रथ, 22823 तेजस राजधानी एक्‍सप्रेस 14205 अयोध्‍या एक्‍सप्रेस, 14297 पद्मवत एक्‍सप्रेस, 12391 श्रमजीवी एक्‍सप्रेस, 12429 लखनऊ दिल्‍ली एसी स्‍पेशल, 12557 आनंद विहार संपर्क क्रांति, 22417 महानंदा एक्‍सप्रेस, 15273 सत्‍याग्रह एक्‍सप्रेस, 22691 राजधानी एक्‍सप्रेस, 12405 गोंडवाना एक्‍सप्रेस, 22867 निजामुद्दीन हमसफर एक्‍सप्रेस, 12621 तमिलनाडु सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस, 12723 तेलंगाना एक्‍सप्रेस, 12549 संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस, 12649 दुर्ग सुररफास्‍ट, 22455 कालका एक्‍सप्रेस, 20805 एपी एक्‍सप्रेस, 12925 पश्चिम एक्‍सप्रेस देरी से चल रहीं हैं. दिल्‍ली से जाने वाली ये ट्रेनें भी लेट चलेंगी 05284 मुजफ्फरपुर क्‍लोन एक्‍सप्रेस, 05220 आनंद विहार सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस, 05578 आनंद विहार सहरसा स्‍पेशल ट्रेनें देरी से चलेंगी. Tags: Foggy weather, Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 08:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed