F35 तो नहीं आसमान का सिकंदर खरीद लाया भारत सियाचिन से थार तक बरपाएगा कहर
Apache Helicopters News: अपाचे हेलिकॉप्टर मिलने से भारतीय सेना के पास ऐसे हथियार होंगे, जो सटीक हमले कर सकते हैं, दुश्मन की पोजीशन का पता लगा सकते हैं और जरूरत पड़ने पर टैंक और बंकर जैसे ठिकानों को नष्ट कर सकते हैं. यह दुनिया का सबसे घातक अटैक हेलिकॉप्टर है. यह हेलिकॉप्टर करीब 365 किमी/घंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकता है और इसकी रेंज लगभग 480 किमी है.
