JMM का अपना Exit Poll ये 59 सीटें जीतकर दुबारा हेमंत सरकार बनाने का दावा
JMM का अपना Exit Poll ये 59 सीटें जीतकर दुबारा हेमंत सरकार बनाने का दावा
Jharkhand Election Result: कई एग्जिट पोल्स झारखंड में हेमंत सोरेन की दुबारा वपसी की संभावना व्यक्त कर रहे हैं. खास तौर पर एक्सिस माय इंडिया ने झारखंड को लेकर जो आंकड़े बताए हैं इस पर जेएमएम गदगद है और दोबारा इंडिया अलायंस की सरकार बनाने का दावा कर रहा है. पार्टी ने ऐसी सीटों की लिस्ट भी जारी की है जो वह जीत रही है और ऐसी सीटें भी बताईं हैं जहां कड़ा मुकाबला है.
हाइलाइट्स झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना 23 नवंबर सुबह 8 बजे से. एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल से गदगद जेएमएम का बड़ा दावा. 59 सीटों पर जीत का दावा कर हेमंत सोरेन की वापसी की उम्मीद जताई.
रांची. जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने झारखंड में इंडिया अलायंस की बड़ी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि चुनाव सबसे बड़ी जीत लोकतंत्र की हुई है और इंडिया गठबंधन 59 सीटें जीतेगा. उन्होंने दावा किया है कि 24 जिलों में से 11 जिले में NDA का खाता भी नहीं खुलेगा और बाकी 13 जिलों में भी संघर्ष कड़ा रहेगा. हम दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं और हेमंत दुबारा का नारा साकार होगा.
जेएमएम ने जिन सीटों पर जीत का दावा किया है उनमें राजमहल, बोरियो, बरहेट, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, दुमका, जामा, मधुपुर, सारठ, देवघर, पोड़ैयाहाट, बरकट्ठा, बरही, मांडू, सिमरिया, बगोदर, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोलियां, निरसा, सिंदरी, टुंडी, घाटशिला, जमशेदपुर पश्चिमी, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, तमाड़, तोरपा, खिजरी, रांची, हटिया, मांडर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, मनिका, लातेहार, डालेटनगंज, छतरपुर, गढ़वा, भवनाथपुर में बीजेपी का खाता नहीं खुलेगा.
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कुल 59 सीट पर जीत का दावा करते हुए वह 13 सीटें भी बताई हैं जहां जेएमएम के अनुसार कड़ा मुकाबला है. ये सीटें हैं- जरमुंडी, गोड्डा, महगामा, कोडरमा, रामगढ़, बड़कागांव, हजारीबाग, चतरा, धनवार, जमुआ, धनबाद, झरिया, बाघमारा, बहरागोड़ा, जमशेदपुर पूर्वी, जगन्नाथपुर, खरसांवा, खूंटी, सिल्ली, कांके, लोहरदगा, पांकी और विश्रामपुर. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा है कि यहां थोड़े मतों के अंतर से जीत हार का समीकरण बनेगा.
बता दें कि दावों से इतर अब 23 नवंबर की सुबह 8 बजे से होने वाली मतगणना का सभी को इंतजार है. पहला रूझान 9 बजे के आसपास आने की संभावना है. फर्स्ट राउंड का रुझान 9 : 30 बजे तक आ सकता है. जानकारी के अनुसर, सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी और 8:30 बजे से ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू होगी. सबसे पहले तोरपा और आखिरी में चतरा का रिजल्ट आने की संभावना है. तोरपा में 13 राउंड की तो तरा में 27 राउंड की गिनती होगी. वहीं,
दोपहर 3 बजे से रिजल्ट आने की संभावना है.
Tags: CM Hemant Soren, Jharkhand news, Jharkhand PoliticsFIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 14:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed