पिता जोड़ते थे तार बेटी ने साधा निशाना अब बनीं BSF की पहली महिला स्नाइपर
BSF Success Story: महिलाएं आज हर क्षेत्रों में कदम से कदम मिलकर अपने हुनर के बल पर सफलता की नई कहानी लिख रही हैं. ऐसी ही कहानी BSF की एक सब इंस्पेक्टर की है, जिन्होंने स्नाइपर (BSF First female sniper) बनकर एक नई कहानी लिख डाली हैं.
