राजधानी से कम समय में बिहार पहुंचाती ये ट्रेन किराया आधा 5 जिलों में स्टॉपेज

दिल्ली से बिहार के रूट पर पचासों ट्रेनें चलती है. लेकिन, यात्रियों की भीड़ की वजह हर सीजन में ट्रेनों में भीड़ रहती है. ऐसे में आज एक ऐसी ट्रेन की बात जो राजधानी से कम समय में आपको बिहार पहुंचा देती है.

राजधानी से कम समय में बिहार पहुंचाती ये ट्रेन किराया आधा 5 जिलों में स्टॉपेज
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बड़ी संख्या में बिहार के लोग रहते हैं. वे नियमित रूप से बिहार आते-जाते हैं. ऐसे में उनके आने-जाने का मुख्य जरिया ट्रेन हैं. यात्रियों की भारी भीड़ की वजह से दिल्ली से बिहार आने-जाने वाली गाड़ियों में आसानी से टिकट नहीं मिलता है. हर सीजन में टिकट की मारामारी रहती है. ऐसे में आज हम एक ऐसी ट्रेन के बारे में बता रहे हैं जो है तो एक नॉर्मल सुपरफास्ट ट्रेन लेकिन उसकी स्पीड का कोई मुकाबला नहीं. यह ट्रेन आपको बिहार जाने वाली एक राजधानी ट्रेन की तुलना में कम समय में पहुंचाती है. यह बिहार से दिल्ली आने में भी राजधानी ट्रेन से कम समय लेती है. जी हां, आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं. बिहार से दिल्ली के लिए पचासों ट्रेनें चलती हैं. लेकिन, इस ट्रेन की बात ही कुछ अलग है. दरअसल, दिल्ली से लखनऊ, वाराणसी, बलिया, छपरा, हाजीपुर, बरौनी रूट पर डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस चलती है. इसका नंबर 20506 है. यह नई दिल्ली से सुबह 11:25 बजे चलती है और बिहार के छपरा में रात 2:07 बजे पहुंचती है. इस तरह यह दिल्ली से छपरा की दूरी तय करने में 14:42 घंटे का समय लेती है. इस दौरान यह गाड़ी कुल 997 किमी की दूरी तय करती है. राजधानी बिहार के छह स्टेशनों छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, कटिहार और किशनगंज में रुकती है. यह सप्ताह में दो दिन गुरुवार और रविवार को दिल्ली से चलती है. फुली एसी सुपरफास्ट ट्रेन दूसरी तरफ एक ट्रेन है अरुणाचल एक्सप्रेस. यह एक फुली एसी सुपरफास्ट ट्रेन है. यह नई दिल्ली से अरुणाचल प्रदेश के नहारलगुन के बीच चलती है. इसका रूट नई दिल्ली-कानपुर-लखनऊ-गोरखपुर-छपरा है. इसका नंबर 22412 है. यह बिहार के पांच स्टेशनों सीवान, छपरा, हाजीपुर, बरौनी और कटिहार में रुकती है. इस रूट से दिल्ली से छपरा की दूरी 949 किमी है और इस दूरी को तय करने में यह ट्रेन केवल 14:30 घंटे का समय लेती है. यह सप्ताह में दो दिन रविवार और गुरुवार को आनंद विहार टर्मिनल से शाम 4:45 बजे चलती है और अगली सुबह 07:15 बजे छपरा पहुंचा देती है. यानी यह आपको राजधानी से 12 मिनट पहले छपरा पहुंचाती है. अब रही किराये की बात तो राजधानी में दिल्ली से छपरा का थर्ड एसी का किराया 2570 रुपये है वहीं अरुणाचल एक्सप्रेस का किराया 1310 रुपये है. यानी करीब-करीब आधा किराया. बिहार से दिल्ली वापसी में भी अरुणाचल एक्सप्रेस, राजधानी से कम समय लेती है. वापसी में अरुणाचल एक्सप्रेस छपरा से बुधवार और रविवार को है. यह शाम 7:55 बजे छपरा से चलती है और अगले दिन 11:30 में आपको आनंद विहार उतर देती है. छपरा से वापसी में राजधानी से 15:38 मिनट का समय लेती है. Tags: Indian railway, New delhi railway station, Rajdhani expressFIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 18:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed