2026 में शादी के 59 शुभ मुहूर्त में फरवरी से बजेगी शहनाई तिथियों की पूरी सूची

Shubh Muhurat Wedding Dates 2026 : साल 2026 में शादी-विवाह कराने वालों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. ज्योतिषाचार्यों ने नया विवाह कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसमें 5 फरवरी से 12 दिसंबर 2026 के बीच कुल 59 शुभ मुहूर्त मिल रहे हैं. इस दौरान विवाह संस्कार, वर-वधु मिलन और मंगल कार्यों के लिए ग्रह-योग अत्यंत शुभ माने गए हैं. वहीं कुछ महीने ऐसे भी रहेंगे जब परंपरागत रूप से विवाह नहीं किए जाएंगे.

2026 में शादी के 59 शुभ मुहूर्त में फरवरी से बजेगी शहनाई तिथियों की पूरी सूची