पीएसएलवी की हार से नहीं थमेगा गगनयान मिशन इसरो चीफ ने क्यों कहा कि ये नाकामी भारत के लिए सिर्फ एक सबक है
Gaganyaan Mission Update: इसरो चीफ वी. नारायणन ने साफ किया है कि पीएसएलवी मिशन की विफलता का असर गगनयान पर नहीं पड़ेगा. 12 जनवरी को पीएसएलवी-सी62 अपने तय रास्ते से भटक गया था. रॉकेट के तीसरे चरण में अचानक तकनीकी खराबी देखी गई थी. इसरो इस डेटा का बारीकी से विश्लेषण कर रहा है. गगनयान और पीएसएलवी दोनों पूरी तरह स्वतंत्र कार्यक्रम हैं. इसलिए गगनयान मिशन अपनी तय समय सीमा पर ही आगे बढ़ेगा.