कटोरा लेकर क्यों घूमते हो हमसे लोराजनाथ ने पाकिस्तान को क्यों दिया ऑफर

Pakistan Bailout Package: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान अगर भारत के साथ दोस्ताना संबंध रखता तो उसे कटोरा लेकर दुनिया भर में पैसा मांगने की जरूरत नहीं होती. भारत से ही उसे जरूरत के मुताबिक मदद मिल सकती थी.

कटोरा लेकर क्यों घूमते हो हमसे लोराजनाथ ने पाकिस्तान को क्यों दिया ऑफर
बांदीपुरा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान अपनी धरती पर आतंकवाद की फैक्ट्री चलाने के लिए दूसरे देशों से पैसे मांगता है. बांदीपुरा जिले के गुरेज विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान ने भारत के साथ दोस्ताना संबंध बनाए रखे होते तो भारत पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से मांगे गए बेलआउट पैकेज से बड़ा बेलआउट पैकेज देता. राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014-15 में जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए एक स्पेशल पैकेज की घोषणा की थी जो अब 90,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘यह रकम आईएमएफ से पाकिस्तान द्वारा मांगे गए बेलआउट पैकेज की रकम से कहीं ज्यादा है.’ राजनाथ सिंह ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के मशहूर बयान का जिक्र भी किया कि ‘हम दोस्त बदल सकते हैं, लेकिन पड़ोसी नहीं बदल सकते.’ राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘मैंने कहा, मेरे पाकिस्तानी दोस्तों, हमारे बीच तनावपूर्ण संबंध क्यों हैं, हम पड़ोसी हैं. अगर हमारे बीच अच्छे संबंध होते तो हम आईएमएफ से ज्यादा पैसा देते. रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान लंबे समय से पैसे की मदद का दुरुपयोग कर रहा है.’ उन्होंने कहा कि ‘वह अपनी धरती पर आतंकवाद की फैक्ट्री चलाने के लिए दूसरे देशों से पैसे मांगता है.’ गौरतलब है कि पाकिस्तान पर 130 अरब डॉलर का कर्ज है. आईएमएफ ने उसे महज 7 अरब डॉलर का बेलआउट पैकेज दिया है. पाकिस्तान को आईएमएफ की कुछ कड़ी शर्तों को मानना होगा. इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत होगी बहाल रक्षा मंत्री ने कहा कि जब घाटी में ‘इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत’ को बहाल करने का वाजपेयी का सपना साकार होगा तो कश्मीर फिर से धरती का स्वर्ग बन जाएगा. सिंह ने कहा कि भारत के खिलाफ आतंकवाद को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने वाला पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अलग-थलग पड़ गया है और उसके कुछ भरोसेमंद सहयोगी भी पीछे हट गए हैं. जब भी हमने आतंकवाद की जांच की है, हमें पाकिस्तान शामिल मिला है. हमारी सरकारों ने लगातार पाकिस्तान को यह समझाने की कोशिश की है कि उन्हें आतंकी शिविर बंद करने चाहिए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. One Nation, One Election: सरकार कर रही पूरी तैयारी, स्‍ट्रैटजी भी तैयार, ऐसे समझें संविधान संशोधन का पूरा गणित अनुच्छेद 370 के खत्म होने से पाकिस्तान हताश रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अनुच्छेद 370 के खत्म होने के बाद पाकिस्तान हताश है और आतंक को फिर से जिंदा करने की कोशिश कर रहा है. वे नहीं चाहते कि यहां लोकतंत्र जड़ें जमाए. लेकिन भारत इतना मजबूत है कि वह अपनी धरती पर पाकिस्तान का मुकाबला कर सकता है. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान में कोई भारत पर हमला करता है, तो हम उसका जवाब दे सकते हैं. Tags: Defense Minister Rajnath Singh, India pakistan, Jammu and kashmir, Rajnath SinghFIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 19:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed