सोने के गहनों पर सरकार की सख्ती इन खास डिजाइन ज्वैलरी के आयात पर लगाई रोक

सरकार ने रत्नों एवं कीमती पत्थरों से सुसज्जित कुछ खास तरह के स्वर्ण आभूषणों के आयात पर मंगलवार को अंकुश लगा दिया.

सोने के गहनों पर सरकार की सख्ती इन खास डिजाइन ज्वैलरी के आयात पर लगाई रोक
नई दिल्ली. अगर आप सोने के गहने खरीदते हैं तो यह खबर आपको निराश कर सकती है. क्योंकि, केंद्र सरकार ने रत्नों एवं कीमती पत्थरों से सुसज्जित कुछ खास तरह के स्वर्ण आभूषणों के आयात पर मंगलवार को अंकुश लगा दिया. यह कदम इंडोनेशिया और तंजानिया से इन उत्पादों के आयात को हतोत्साहित कर सकता है. हालांकि, विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच मुक्त शुल्क समझौते के तहत वैध शुल्क दर कोटा (टीआरक्यू) में आयात प्राधिकार के बगैर भी इन जड़ित स्वर्ण आभूषणों के आयात की मंजूरी होगी. डीजीएफटी ने एक अधिसूचना में कहा कि मोती, कुछ खास किस्म के हीरे और अन्य कीमती एवं कम मूल्यवान पत्थरों से जड़े सोने के आभूषणों की आयात नीति को तत्काल प्रभाव से संशोधित कर ‘मुक्त से अंकुश’ कर दिया गया है. ये भी पढ़ें- फिर बढ़े सोने के भाव, चांदी में गिरावट; जानें आज का ताजा रेट लाइसेंस लेना होगा अंकुश की श्रेणी में रखी गई वस्तुओं का आयात करने के लिए सरकार से लाइसेंस/ अनुमति लेने की जरूरत होती है. एक उद्योग विशेषज्ञ ने कहा कि इंडोनेशिया और तंजानिया से इन वस्तुओं के आयात में वृद्धि हुई है. भारत का इंडोनेशिया के साथ मुक्त व्यापार समझौता है. (भाषा से इनपुट के साथ) Tags: 24 carat gold price, Business news, Gold jewelery merchant, Gold priceFIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 13:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed