जो तेल लगाता है उसे मेरी बेटी ने RG Kar की सच्चाई बताने पर नपे TMC नेता!
जो तेल लगाता है उसे मेरी बेटी ने RG Kar की सच्चाई बताने पर नपे TMC नेता!
RG Kar Rape Murder Case: टीएमसी नेता शांतनु सेन ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज की सच्चाई सामने ला दी है. इसके बाद उनको पार्टी के प्रवक्ता पद से हटा दिया गया है. शांतनु की बेटी खुद इस कॉलेज की छात्रा है.
RG Kar Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और उसकी हत्या मामले में तृणमूल के एक नेता को सच्चाई बयां करना महंगा पड़ गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में वह अपनी पार्टी का बचाव नहीं करेंगे. मेडिकल कॉलेज में गिरोह सक्रिय है. उनके इस बयान के बाद टीएमसी ने उनको पार्टी के प्रवक्ता पद से हटा दिया है.
दरअसल, टीएमसी के प्रवक्ता रहे शांतनु सेन ने बुधवार को कहा कि वह इस मामले में अपनी पार्टी का बचाव नहीं करेंगे. इस आरजी कर कॉलेज में पठन-पाठन का काम कूड़ा बन गया है. बाकायदा एक गिरोह इस कॉलेज को चला रहा है. मेरी बेटी भी एक पीड़िता है क्योंकि वह इस गिरोह में शामिल नहीं हुई.
बेटी भी पीड़िता
राज्यसभा के पूर्व सांसद शांतनु ने आगे कहा कि अगर आप इस गिरोह को तेल नहीं लगाते हैं तो आपको टार्गेट किया जाता है और अगर आप तेल लगाते हैं तो आप जो चाहें वो कर सकते हैं. आपको किसी खास प्रोफेसर का नाम लेने की जरूरत नहीं है. बल्कि अगर आप उनके गुड बुक में हैं तो आप परीक्षा में नकल भी कर सकते हैं. लेकिन, जब आप सवाल उठाएंगे तो आपको टार्गेट किया जाएगा और फिर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने अच्छे हैं.
अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए शांतनु ने कहा कि सरस्वती पूजा के एक दिन पहले मेरी बेटी प्री पूजा सेलिब्रेशन के लिए कॉलेज गई थी. लेकिन, क्योंकि मेरी बेटी उस गिरोह का हिस्सा नहीं थी, इस कारण उसको उसमें शामिल नहीं होने दिया गया. कोई भी उससे बात नहीं करता और न ही कोई उसके साथ पढ़ाई करता है.
प्रिंसिपल जिम्मेदार
सेन ने यह भी आरोप लगाया कि इस कॉलेज का स्तर गिराने के लिए पूरी तरह पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष जिम्मेदार हैं. हालांकि साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए काफी कुछ किया है. लेकिन, बीते तीन साल से प्रिंसिपल की वजह से आरजी कर मेडिकल कॉलेज की स्थिति बहुत बुरी हो चुकी है.
उनके इस बयान के बाद टीएमसी ने शांतनु को पार्टी के प्रवक्ता पद से हटा दिया है. टीएमसी ने कहा कि शांतनु आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एंटी सोशल एक्टीविटी में लिप्त हैं. शांतनु विरोध प्रदर्शन कर से बच्चों के साथ भी दिखे थे. वह इससे पहले भी राज्य में अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों की स्थिति को लेकर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करते रहे हैं.
Tags: Kolkata News, Mamata banerjee, TMC LeaderFIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 18:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed