धोती-कुर्ता में मां दुर्गा की शरण में CR पार्क पहुंचे PM मोदी बिहार-बंगाल चुनाव साधने की कोशिश

PM Modi in CR Park Durga Pooja: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सीआर पार्क पहुंचे थे. उन्होंने वहां पर मां दुर्गा की आरती और पूजा की. हालांकि, माता दुर्गा की पूजा से इतर पीएम मोदी के परिधान की चर्चा हो रही है. इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिल्क के धोती और कुर्ता पहने दिख रहे हैं. प्रधानमंत्री का सीआर पार्क जाना और धोती कुर्ता में पहनना आगामी बिहार और बंगाल चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है. दरअसल सिल्क और धोती बिहार में प्रचलित है, तो सीआर पार्क जो बंगाली लोगों का दिल्ली में केंद्र है.

धोती-कुर्ता में मां दुर्गा की शरण में CR पार्क पहुंचे PM मोदी बिहार-बंगाल चुनाव साधने की कोशिश